बेंगलुरु एयरपोर्ट पर जेंट्स वॉशरूम में डायपर चेंजिंग रूम से झूमा सोशल मीडिया, कहा- ये स्टीरियोटाइप तोड़ता है
बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रवक्ता ने बताया कि हालांकि, एयरपोर्ट पर डायपर बदलने की सुविधा हाल ही में सुर्खियों में आई है, लेकिन यह सुबिधा पांच साल से अधिक समय से यहां है. लोगों ने इस कदम को सही माना है जो जेंडर स्टीरियोटाइप को तोड़ता है.
नई दिल्ली: बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (केआईए) में पुरुषों के वॉशरूम के अंदर बच्चे का डायपर चेंजिंग स्टेशन बनाया गया है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. लोगों ने इस कदम को सही माना है जो जेंडर स्टीरियोटाइप को तोड़ता है.
12 सितंबर को मालदीव के रहने वाले अली समन ने चेंजिंग रूम की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, "यह बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के पुरुषों के कमरे में देखा.''
Saw this in Bangalore International airport men's room.👍🏾 pic.twitter.com/YTiZmFbm0q
— Ali Samhaan (@khamsyn) September 12, 2019
केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ''हमें #BLRairport पर पुरुष और महिला दोनों टॉयलेट में डायपर चेंजिंग स्टेशन के लिए एक बड़ा सपोर्ट मिला है. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सोमवार को ट्वीट किया, ''एक ऐसी दुनिया में जहां बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी मां-बाप शेयर करते हैं, हमारा मानना है कि यह ज़रूरी है.''
We've received a big thumbs up for the diaper-changing station at both male and female restrooms at the #BLRairport. In a world where mums and dads share the responsibility of raising children, we believe that this is a must-have! #BreakingGenderStereotypes pic.twitter.com/KjjxLCTdTv
— BLR Airport (@BLRAirport) September 16, 2019
बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रवक्ता ने बताया कि हालांकि, एयरपोर्ट पर डायपर बदलने की सुविधा हाल ही में सुर्खियों में आई है, लेकिन यह सुबिधा पांच साल से अधिक समय से यहां है.
यह भी पढ़ें-
Viral Video: डूबते हुए शख्स को बचाने के लिए पानी में उतर गया हाथी का बच्चा, जमकर हो रही है तारीफ