नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने दुनिया के साथ-साथ देश में भी खौफ पैदा कर रखा है. भारत में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 125 हो गई है. लेकिन ऐसी कई बीमारियां हैं जिनकी वजह से देश में हर दिन हजारों लोगों की जानें जाती हैं.
कोरोना वायरस ने भले ही लोगों के मन में दहशत पैदा कर रखी हो लेकिन ऐसी कई बीमारियां हैं जो कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक हैं. भारत में दिल की बीमारियों के अलावा डायरिया और टीबी से हर दिन करीब दो हजार लोगों की मौत होती है.
दस ऐसी बीमारियां हैं जिनकी वजह से भारत में हर साल लाखों लोगों की मौत होती है. इनमें दिल की बीमारी, कैंसर, डायरिया, डायबिटीज जैसी बीमारियां शामिल हैं. देश में हर साल दिल की बीमारी के चलते करीब 15.4 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है.
वहीं क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) यानी फेंफड़ों से जुड़ी बीमारियों के चलते हर साल 9.6 लाख लोगों की मौत होती है. इसके अलावा कैंसर से 7.8 लाख, स्ट्रोक से 7.3 लाख, डायरिया से 7.2 लाख, इन्फेक्शन से 5.1 लाख, टीबी से 4.5 लाख, नवजात बच्चों में होने वाली बीमारियों से 4.3 लाख, अस्थमा से 2.5 लाख और डायबिटीज यानी मधुमेह से करीब ढाई लाख लोगों की मौत हर साल होती है.
ये भी पढ़ें
नॉर्थ ईस्ट के स्टूडेंट्स के लिए इस तरह बना मुसिबत कोरोना वायरस, जानिए क्या है पूरा मामला
Coronavirus: ऑनलाइन ऑर्डर बढ़ने के कारण 1 लाख लोगों को नौकरी देगा Amazon