नई दिल्ली: अगर आपकी नाक बह रही है, डायरिया (दस्त) की समस्या है या बार-बार उबकाई ले रहे हैं तो सावधान हो जाना चाहिए. आपको कोराना की जांच जरूर करा लेनी चाहिए. अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी सीडीसीपी (centers for disease control and prevention) ने कोरोना वायरस के लक्षणों में उबकाई, डायरिया और नाक बहना जैसे तीन लक्षण और जोड़े हैं. वायरस के संपर्क में आने के 2-14 दिन बाद ये लक्षण दिखाई दे सकते हैं.


कोरोना के अन्य लक्षण-




  • बुखार

  • जुकाम

  • खांसी

  • उल्टी

  • सांस लेने में तकलीफ

  • गले में खराश


एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होने के बाद दूसरे व्यक्ति को भी संक्रमित कर सकता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरतनी चाहिए. अधिक उम्र के लोग और जिन्हें पहले से अस्थमा, डायबिटीज, हार्ट जैसी बीमारी है उनके लिए कोरोना वायरस घातक भी हो सकता है. बहुत से केस में ये भी पाया गया है कि संक्रमित लोगों को सूंघने और स्वाद की क्षमता में कमी आ जाती है.


कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी है. लक्षणों को पहचानकर ही वायरस को काबू में किया जा सकता है.


बिना लक्षण दिखे भी हो सकता है कोरोना
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर हाल में हुए अध्ययनों की समीक्षा में यह बात सामने आई है कि संक्रमण के करीब 45 फीसदी मामले ऐसे हैं जिनमें लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखाई दिए. इस प्रकार का संक्रमण लोगों के शरीर को अंदर ही अंदर नुकसान पहुंचा सकता है.


अमेरिका के स्क्रिप्स रिसर्च टॉन्सलेशनल इंस्टीट्यूट के एरिक टोपोल सहित कई वैज्ञानिकों ने नोवल कोरोना वायरस के बिना लक्षण वाले मामलों के आंकडों की समीक्षा की. ‘अनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन’ जर्नल में छपे अध्ययन के मुताबिक सार्स-सीओवी-2 संक्रमण के कुल मरीजों में 40 से 45 प्रतिशत मरीज बिना किसी लक्षण वाले हो सकते हैं.


भारत में सवा पांच लाख से ज्यादा लोग अबतक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 16 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि तीन लाख लोग इस वायरस से उभर भी चुके हैं. वहीं दुनियाभर में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना अपनी चपेट में ले चुका हैं और पांच लाख लोगों की जान ले चुका है.


ये भी पढ़ें-




कोरोना अपडेट: देश में एक दिन में पहली बार आए करीब 20 हजार मामले, अबतक 16 हजार की मौत