Dibrugarh Express Train Accident Live: 'जोरदार धमाके के बाद ट्रेन पटरी से उतर गई', डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री ने बताई आपबीती
Dibrugarh Express Accident Live: उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक बड़ा रेल हादसा हो गया. चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
LIVE
Background
पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार (18 जुलाई) की दोपहर चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे ने यह जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही इस वीकली ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से 2 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हादसा स्थल पर पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रेल हादसे की जानकारी ली और अधिकारियों को हादसा स्थल पर पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इस बीच रेलवे के आला अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. गोंडा के नजदीक एक्सप्रेस डिरेल हुई है. बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे गोंडा में पलट गए हैं. गोंडा-झिलाही के बीच पिकौरा के पास ये हादसा हुआ है. प्रशासन ने रेस्क्यू टीम गोंडा से रवाना किया है. एसी के चार कोच हादसे का शिकार बताये जा रहे हैं. झिलाही रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पर ये हादसा हुआ.
वहीं, इस मामले पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी नजर बनाए हुए हैं. इसके अलावा, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. राहत कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ घायलों का समुचित इलाज के भी सीएम ने निर्देश दिए. इस निर्देश के बाद इलाके के अस्पतालों को अलर्ट मो़ड पर रखा गया है.
भारतीय रेलवे ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. जो इस तरह हैं- वाणिज्यिक नियंत्रण: 9957555984, फुर्केटिंग (एफकेजी): 9957555966, मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410, सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798, तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959, डिब्रूगढ़ (डीबीआरजी): 9957555960
Dibrugarh Express Train Accident Live: डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे में 3 की मौत, 30 घायल
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे को लेकर गोंडा के जिलाधिकारी ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है, जबकि घायलों की संख्या 30 है.
Dibrugarh Express Train Accident Live: धमाका होने के दावे पर क्या बोली यूपी पुलिस
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे को लेकर एक धमाका होने का दावा किया गया था, इसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस के सूत्रों के मुताबिक मौके पे कोई ब्लास्ट जैसी चीज नहीं मिली है.
Dibrugarh Express Train Accident Live: डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन रवाना
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 600 यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन उत्तर प्रदेश के मनकापुर से रवाना हुई.
Dibrugarh Express Train Accident Live: '12 घायल जिला अस्पताल में भर्ती, 4 की हालत गंभीर', बोले गोंडा के मेडिकल ऑफिसर
एएसएमसी गोंडा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमडब्ल्यू खान ने कहा, "करीब 12 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से चार की हालत गंभीर है. उन्हें बुनियादी उपचार देने के बाद जीवन रक्षक सुविधा वाली एंबुलेंस से लखनऊ रेफर कर दिया गया है. प्रशासन स्तर पर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में व्यवस्था की गई है और वहां विशेषज्ञ मौजूद हैं."
Dibrugarh Express Train Accident Live: गोंडा रेल हादसे में घायलों की क्या है स्थिति, डॉ. एम डब्ल्यू खान ने बताया
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना पर एसएमसी गोंडा के चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) डॉ. एम डब्ल्यू खान ने कहा, "अभी तक हमारे अस्पताल में 9 घायल लोग आए हैं. 3 मरीज गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें आगे के इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है. यहां भर्ती 6 लोग स्थिर और सुरक्षित हैं और उन्हें पूरा इलाज दिया जा रहा है."