Dictionary.com ने शामिल किए तीन सौ नए शब्द, Long Covid और Zaddy को भी मिली जगह
हाल ही में (Dictionary.com) ने 300 नए शब्द और उनके परिभाषा को अपडेट किया है. हालिया समय में इन शब्दों का बार बार इस्तेमाल किया गया है. ये शब्द टेक्नोलॉजी, पॉप कल्चर, कोरोना महामारी से संबंधित हैं.
हाल ही में (Dictionary.com) ने 300 नए शब्द और उनके परिभाषा को अपडेट किया है. हालिया समय में इन शब्दों का बार बार इस्तेमाल किया गया है. ये शब्द टेक्नोलॉजी, पॉप कल्चर, कोरोना महामारी से संबंधित हैं. डिक्शनरी डॉट कॉम (Dictionary.com) के मैनेजिंग एडिटर जॉन केली ने जानकारी देते हुए बताया, "जिस समय में हम रह रहे हैं वहां हर तबके के लोग रहते हैं. सभी अक्सर नए शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में हम भाषा को सरल बनाने की पूरी कोशिश करने में जुटे हैं. भाषा एकजुटता से पहचान कराती है."
कोरोना महामारी के दौरान यूज किए गए टर्म्स को डिक्शनरी में जोड़ा गया है. हालांकि, अब भी कुछ ऐसे शब्द हैं, जिन्हें जोड़ना बाकी है. इन शब्दों की लिस्ट में लॉन्ग कोविड (Long Covid), लॉन्ग हॉल (Long haul), लॉन्ग हॉलर (Long hauler) शामिल हैं.
लॉन्ग कोविड (Long Covid)
स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़ी एक ऐसी स्थिति जहां कोविड -19 संक्रमण से ठीक होने के बाद भी समस्या बनी रहती है या पहली बार दिखाई देती है.
लॉन्ग हॉल (Long haul)
स्वास्थ्य समस्याओं की विशेषता वाली ऐसी स्थिति जहां किसी संबंधित बीमारी या सक्रिय संक्रमण से ठीक होने के बाद भी परेशानी बनी रहती है या पहले दिखाई देती है.
लॉन्ग हॉलर (Long hauler)
ऐसा व्यक्ति जो स्वास्थ्य समस्याओं का अनुभव करता है, जिसे किसी संबंधित बीमारी या सक्रिय संक्रमण से ठीक होने के बावजूद परेशानी बनी रहती है.
डिक्शनरी में ये शब्द भी किए गए शामिल
इसके अलावा डिक्शनरी में डोमेस्टिक टेररिज्म, घोस्ट गन, येट (Yeet), ज़ैडी (Zaddy) जैसे शब्द जोड़े गए हैं. वहीं, टेक्नोलॉजी से 5G, Synchronous, Asynchronous, Deplatform जैसे शब्द शामिल किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
Petrol-Diesel 16 July: पेट्रोल-डीजल का नया रेट जारी, जानिए- आज कितना महंगा हुआ तेल