Delhi Kanjhawala Accident: नए साल की रात दिल्ली के सुल्तानपुरी के कंझावला इलाके में कार से घिसटकर एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई. दिल्ली में एक कार से टक्कर के बाद 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने की वजह से जान गंवाने वाली युवती के पारिवारिक चिकित्सक ने उसकी सहेली के इस दावे को खारिज कर दिया कि उसने घटना वाली रात बहुत शराब पी रखी थी.


चिकित्सक ने कहा कि युवती की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके पेट में शराब का अंश नहीं मिला. पीड़ित युवती की सहेली उसकी स्कूटी पर पीछे बैठी थी. सहेली ने मीडिया को बताया था कि अंजलि शराब के नशे में थी और उसने उस रात दोपहिया वाहन चलाने पर जोर दिया था.


अंजलि की स्कूटी को नए साल वाली रात को एक कार ने टक्कर मार दी थी और दुर्घटना के बाद वह कार में फंसकर 12 किलोमीटर तक घिसटती गई थी. उसका शव बाहरी दिल्ली के कंझावला में मिला था. कथित तौर पर कार में सवार पांच लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पांचों आरोपियों को सोमवार (2 जनवरी) को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया.


पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार 40 चोटें आई 


भूपेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पेट के अंदर खाना था. यदि उसने शराब पी रखी होती, तो रिपोर्ट में एक रसायन की मौजूदगी का जिक्र होता. हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि (पेट के अंदर) केवल भोजन का पता चला है.’’ भूपेश ने कहा कि यह सामान्य हत्या नहीं थी. चिकित्सक ने कहा, ‘‘किसी हत्या को तब क्रूर माना जाता है जब पीड़ित को मौत से पहले क्रूरता से प्रताड़ित किया जाता है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, उसे 40 चोटें आई थीं.’’


अंजली की सहेली ने क्या कहा?


पीड़िता की सहेली ने पहले कहा था कि युवती को अपनी कार से घसीटने के आरोपी पांच व्यक्तियों ने जानबूझकर उसे मार डाला. अंजलि की सहेली ने कहा कि अंजली वाहन के नीचे फंसी हुई है वे यह जानने के बावजूद गाड़ी चलाते रहें. अंजलि की सहेली ने उस भयावह रात को याद करते हुए  कहा कि वे नए साल की पूर्व संध्या पर एक होटल में कुछ दोस्तों से मिलने गए थे और आरोप लगाया है कि पार्टी के बाद 'नशे में' होने के बावजूद अंजलि स्कूटी चलाना चाहती थी. पुलिस को अंजलि की सहेली का पता सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद चला था.


अन्य चश्मदीद गवाहों के विपरीत, अंजलि की सहेली ने दावा किया कि उस कार में कोई संगीत नहीं चल रहा था जिसने उन्हें टक्कर मारी और दावा किया कि चालक को पता था कि अंजलि पहियों के नीचे घिसट रही है. दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पीड़िता को बदनाम करने के प्रति आगाह किया और सहेली के दावों की जांच की मांग की.


आरोपियों ने युवती को बचाने की कोशिश नहीं की


पीड़िता की सहेली ने कहा कि टक्कर के बाद, अंजलि कार के नीचे फंस गई और उसे वाहन के तरफ से घसीटा गया, जिसमें सवार लोगों ने एक बार भी कार की गति धीमी करने या युवती को बचाने की कोशिश नहीं की. अंजलि की सहेली ने कहा कि उसने दुर्घटना के बारे में किसी को नहीं बताया क्योंकि वह डरी हुई थी और उसे डर था कि, इसके लिए उसे ही दोषी ठहराया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Delhi Kanjhawala Case: FSL टीम ने कार की जांच की, अंजलि के शरीर पर थे चोट के 40 निशान | 10 बड़ी बातें