Rajasthan Politics: राजस्थान के पॉलिटिकल ड्रामे की गहलोत ने कैसे लिखी स्क्रिप्ट? ऐसे निकली सचिन पायलट के हाथ से बाजी
Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot: राजस्थान के मौजूदा सियासी संकट की स्क्रिप्ट लिखने में अशोक गहलोत का नाम आ रहा है और सचिन पायलट के हाथ से सीएम बनने की बाजी निकलती दिख रही है.
![Rajasthan Politics: राजस्थान के पॉलिटिकल ड्रामे की गहलोत ने कैसे लिखी स्क्रिप्ट? ऐसे निकली सचिन पायलट के हाथ से बाजी Did Ashok Gehlot write script of political drama of Rajasthan and Sachin Pilot fate Rajasthan Politics: राजस्थान के पॉलिटिकल ड्रामे की गहलोत ने कैसे लिखी स्क्रिप्ट? ऐसे निकली सचिन पायलट के हाथ से बाजी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/26/75e35467f5943b1127b3b82231b9d9491664162847030488_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Political Crisis: राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में अंदरूनी कलह के चलते दो साल बाद एक बार फिर राजनीतिक संकट (Political Crisis) खड़ा हो गया है. राज्य के आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल (Govind Ram Meghwal) के मुताबिक, लगभग 100 विधायकों ने विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी (CP Joshi) को रविवार रात इस्तीफा सौंपा दिया. यह स्थिति ऐसे समय बनी है जब कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव (Congress President Election) की नामांकन प्रकिया शुरू हो चुकी है. इसी चुनाव के चलते सचिन पायलट (Sachin Pilot) के लिए अगला मुख्यमंत्री बनने का दरवाजा खुला था लेकिन पार्टी के शीर्ष पद के दावेदार अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की नाराजगी के कारण वह बंद होता नजर आ रहा है.
राजस्थान में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस के भीतर मचे घमासान को लेकर कहा कि राज्य में मौजूदा राजनीतिक हालात राष्ट्रपति शासन की ओर इशारा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''किसके इशारे पर त्यागपत्र देने का खेल चल रहा है इसे जनता भली-भांति समझ चुकी है. इस्तीफा-इस्तीफा का खेल कर समय जाया न करें, अगर इस्तीफा देना ही है तो मंत्रिमंडल की बैठक बुलाकर विधानसभा भंग का प्रस्ताव राज्यपाल महोदय को तत्काल भेजें.’’ तो क्या राजस्थान के पॉलिटिकल ड्रामे की स्क्रिप्ट अशोक गहलोत ने लिखी है, जिसकी वजह से सचिन पायलट के हाथ से बाजी निकलती दिख रही है!
पॉलिटिकल ड्रामे की स्क्रिप्ट लिखने में क्यों आ रहा गहलोत का नाम?
पॉलिटिकल ड्रामे की स्क्रिप्ट लिखने में अशोक गहलोत का नाम इसलिए भी आ रहा है क्योंकि उनके और पायलट के बीच तल्खी किसी से छिपी नहीं है. कई मौकों पर दोनों नेता एक दूसरे पर बयानबाजी कर चुके हैं. सीएम गहलोत पायलट को नकारा तक कह चुके हैं.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अशोक गहलोत और उनके समर्थक विधायक चाहते हैं कि 2020 के सत्ता संकट के समय जिसने पार्टी को कमजोर करने की कोशिश की, उसे सीएम पद पर न बैठाया जाए, बल्कि ऐसे व्यक्ति को यह जिम्मेदारी मिले जिसने संकट के दौरान सरकार बचाने में अहम भूमिका निभाई. आखिर दो बड़े नेताओं का टकराव रविवार को शुरू हुए पॉलिटिकल ड्रामे की टाइमलाइन का कारण बना.
राजस्थान के पॉलिटिकल ड्रामे की टाइमलाइन
- रविवार को रात 8 बजकर 13 मिनट पर सचिन पायलट अपने आवास से विधायक दल की बैठक के लिए सीएम हाउस की तरफ निकले. इससे पहले आठ बजे पायलट गुट के करीब 25 विधायक बैठक में शामिल होने के लिए सीएम आवास पहुंचे
- राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन और बतौर पर्यवेक्षक जयपुर भेजे गए वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी करीब आठ बजे सीएम आवास के लिए निकल गए.
- इसी दौरान पता चला कि 4 अस्पताल मार्ग पर मंत्री शांति धारीवाल के घर गहलोत गुट विधायक जुट रहे थे.
- 8 बजकर 40 मिनट पर खबर आई कि गहलोत गुट के विधायक इस्तीफा देंगे.
- रात 9 बजकर 10 मिनट पर गहलोत गुट के विधायक एक लग्जरी बस में सवार होकर विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के घर के निकल पड़े.
- गहलोत गुट विधायकों का रुख देखकर खड़गे और माकन ने रात 10 विधायक दल की बैठक रद्द कर दी.
- रात साढ़े 10 बजे नाराज विधायकों का प्रतिनिधि मंडल सीएम आवास पहुंचा.
- प्रतिनिधि मंडल एक घंटे बाद यानी रात के करीब साढ़े ग्यारह बजे विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के आवास पर पहुंचा.
- रात करीब 12 बजे नाराज विधायक सीपी जोशी के आवास से निकले.
- मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि विधायक स्तीफा दे चुके हैं और अब घर जा रहे हैं.
राजस्थान की राजनीति के लिए आज का दिन अहम है. बताया जा रहा है कि गहलोत गुट के विधायकों के शक्ति प्रदर्शन से कांग्रेस आलाकमान नाराज हैं. सूबे के सियासी ड्रामे की परिणति किस दिशा में होगी, यह आज तय हो सकता है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)