Asaduddin Owaisi House Stone Pelting: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि उनके दिल्ली आवास पर रविवार (19 फरवरी) शाम को 'अज्ञात लोगों' ने पथराव किया है. दावा किया कि पथराव की वजह से उनके घर की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए. उन्होंने इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस अब उनके घर पर जांच करने के लिए पहुंची है. इस मामले की हर एंगल से तफ्तीश की जा रही है.
दिल्ली पुलिस की एक टीम असदुद्दीन ओवैसी के घर में और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. इस पूरे मामले में एक और अहम बात सामने आई है. ऐसा हो सकता है कि ओवैसी के घर पर किसी बंदर ने पत्थर फेंका हो.
बंदरों ने तो पत्थर नहीं फेंके?
दरअसल, ओवैसी के घर से लेकर पूरे लूटियन जोन में बंदरों का आतंक है. ओवैसी के घर के आसपास भी सैकड़ों बंदर रहते है. ओवैसी के घर के साथ सटे चुनाव आयोग के बाहर तो बंदरों को भगाने के लिए गुलेल के साथ एक शख्स की तैनाती की गई है. बंदरों को भगाने के लिए तैनात शख्स ने बताया कि बंदर अक्सर उत्पात मचाते हैं. कभी नल खोल देते हैं तो कभी फाइल, रोटी लेकर भाग जाते हैं. हालांकि, इस शख्स ने पत्थर फेंकने की बात से इनकार किया.
CCTV से सामने आएगी सच्चाई
दिल्ली पुलिस की टीम अब आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और पथराव की सच्चाई जानने में जुटी है. दिल्ली पुलिस के सूत्र ने बताया है कि अभी तक सीसीटीवी में कोई संदिग्ध नजर नहीं आया है और न ही पथराव की घटना दिखाई दी है.
क्या बोले ओवैसी?
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ट्विटर पर कहा कि 2014 के बाद से यह चौथा हमला है. उन्होंने कहा, "मेरे घर के बाहर कई कैमरे लगे हैं, जिससे उनका पता लगाया जा सकता है. दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जानी चाहिए."