महाराष्ट्र: क्या कंगना रनौत पर दबाव बनाने के लिए शिवसेना ने खेला बीएमसी वाला दांव
अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस पर बीएमसी ने धावा बोल दिया है. कंगना का कहना है कि ये सब शिवसेना के कहने पर हो रहा है, और बीएमसी उनके ऑफिस में खामियां निकाल कर उसे तोड़ सकती है.
महाराष्ट्र: कंगना के ऑफिस पर बीएमसी ने धावा बोल है. कंगना के ऑफिस का मुआयना बीएमसी कर रहा है. जिस पर कंगना ने कहा कि वो खामियां निकाल कर बीएमसी उनके ऑफिस को तोड़ सकती है.
दरअसल फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोत ने आज ट्वीट करके जानकारी दी कि उनके बांद्रा स्थित ऑफिस पर बीएमसी के अधिकारी पहुंचे थे. उन्होंने ऑफिस के लिए किए गए कंस्ट्रक्शन की जांच पड़ताल की और अब लग रहा है कि कुछ खामियां निकाल कर उनका ऑफिस तोड़ा जा सकता है. कंगना ने ट्वीट में लिखा है कि उन्होंने जो भी दफ्तर बनाने के लिए काम किया है उसकी बाकायदा बीएमसी से परमिशन ली गई है. लेकिन जब शिवसेना से उनका विवाद चल रहा है तो ऐसे में बीएमसी अधिकारियों का पहुंचना उनके लिए डर का सबब बन गया है.
हम आपकों बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बीएमसी की सत्ता पर बैठी शिवसेना ने इस तरह से किसी सेलिब्रिटी पर दबाव बनाया है. कुछ साल पहले आरजे मलिश्का ने भी बीएमसी के खिलाफ एक गाना बनाया था और सड़कों की बदहाली बयां की थी जिसके तुरंत बाद बीएमसी के अधिकारी मलिश्का के घर का मुआयना करने पहुंच गए थे.
दरअसल, इस वक्त फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच तल्ख़ियां बड़ी हुई हैं. शिवसैनिक कंगना रनौत के मुंबई और पीओके वाले बयान को लेकर विरोध कर रही है. शिवसेना के नेता संजय राउत और कंगना रनौत का ट्विट वॉर चल रहा है. कंगना रनौत शिवसेना की धमकी के बाद कंगना रनौत ने 9 सितंबर को मुंबई आने की चेतावनी भी दी है.
साथ ही कहां है कि जिसमें दम हो वह रोक ले. जिसके बाद अब गृह मंत्रालय ने भी कंगना रनौत को वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की है. ऐसे में बीएमसी के अधिकारियों का कंगना रनौत के ऑफिस पर जाना कंगना रनौत के अंदर डर पैदा कर रहा है कि उनका ऑफिस तोड़ा जा सकता है.
लेकिन पुराने इतिहास को देखें तो बीएमसी के जरिए शिवसेना कंगना पर दबाव बनाने की ये रणनीति बना रही है. फिलहाल इस मामले पर मुंबई बीएमसी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है.
यह भी पढ़ें.
बड़ी खबर: ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती से आज 8 घंटे की पूछताछ हुई, NCB कल फिर करेगी सवाल