Didda Copyright Row: दिद्दा कॉपीराइट विवाद पर मुश्किल में कंगना, कोर्ट के आदेश पर एक और FIR दर्ज
शिकायतकर्ता के मुताबिक, उन्होंने The Legend of Didda पर किताब लिखी है और कंगना ने उनको बिना पूछे उस पर फ़िल्म बनाने की घोषणा की. इसलिए उनके ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.
![Didda Copyright Row: दिद्दा कॉपीराइट विवाद पर मुश्किल में कंगना, कोर्ट के आदेश पर एक और FIR दर्ज Didda Copyright Row FIR filed against Kangana Ranaut by Khar Police after court order Didda Copyright Row: दिद्दा कॉपीराइट विवाद पर मुश्किल में कंगना, कोर्ट के आदेश पर एक और FIR दर्ज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/16203521/Kangana-Ranaut.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. किसानों को कथित तौर पर आतंकी बताने के चलते दिल्ली कोर्ट की तरफ से दिल्ली पुलिस को कंगना मामले में एटीआर फाइल करने के आदेश के बाद अब महाराष्ट्र की खार पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत की नई फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स - द लीजेंड ऑफ दिद्दा' कॉपीराइट विवादों में आने के बाद महाराष्ट्र की खार पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
कंगना के खिलाफ यह एफआईआर खार पुलिस ने यह कार्रवाई बांद्रा के एडिशन चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश पर की गई है. शिकायतकर्ता के मुताबिक, उन्होंने The Legend of Didda पर किताब लिखी है और कंगना ने उनको बिना पूछे उस पर फ़िल्म बनाने की घोषणा की. इसलिए उनके ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
14 जनवरी के दिन कंगना रनौत ने 'वॉरियर क्वीन ऑफ कश्मीर' के नाम से जानी जानेवाली दिद्दा पर आधारित अपनी नई फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स - द लीजेंड ऑफ दिद्दा' बनाने का ऐलान किया था. मगर इस ऐलान के साथ ही उनकी यह फिल्म विवादों के घेरे में आ गयी है. 2019 में 'दिद्दा - द क्वीन वॉरियर ऑफ कश्मीर' के लेखक और दिद्दा के वंशज आशीष कौल ने कंगना रनौत पर अपनी फिल्म बनाने के लिए उनकी अंग्रेजी में लिखी किताब के कॉपीराइट उल्लंघन का इल्जाम लगाते हुए एबीपी न्यूज़ से इस बारे में विस्तार से बात की.
आशीष कौल ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, "तकरीबन 1000 साल पहले कश्मीर के लोहार इलाके में राज करनेवाली रानी दिद्दा के कारनामों से दुनिया अपरिचित थी और मेरी लिखी किताब के जरिये ही 99% लोगों को उनकी वीरगाथाओं के बसरे में पता चला. चूकि मैं दिद्दा का वंशज हूं तो उनपर किताब लिखने के लिए तमाम तरह के सामाग्री मुझे अपनी नानी सौभाग्वती किलम से सीधे तौर पर प्राप्त हुईं. लगभग 6 साल की कड़ी मेहनत रिचर्स के बाद मैं इसे लिखे पाया. मेरी किताब दुनिया किसी के द्वारा दिद्दा पर लिखी गयी गयी एकमात्र और प्रामाणिक व ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित किताब है."
आशीष बताते हैं कि भारत सरकार के तहत इंदिरा गांधी सेंटर फॉर आर्ट्स द्वारा कमीशन्ड एक डॉक्यूमेंट्री सीरिज 'स्त्री देश - फॉरगॉटन वूमेन ऑफ कश्मीर' के लिए उन्होंने दिद्दा पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई है जो बनकर तैयार है और जिसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा. आशीष ने 13 कड़ी की इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में 12 अन्य अपरिचित महिलाओं की शौर्य गाथाओं को भी दर्शाया है.
आशीष कहते हैं, "मैंने अपनी अंग्रेजी में लिखी किताब के हिंदी अनुवाद के लिए प्रस्तावना लिखने की गुजारिश कंगना रनौत से उनको लिखे एक मेल के जरिए की थी. इस मेल में मैंने अपनी दिद्दा की कहानी भी संलग्न की थी. मैंने यह मेल उन्हें 11 सितंबर, 2019 को लिखा था जिसका मुझे अब तक कोई जवाब नहीं मिला. इसके अलावा मेरी किताब के सिलसिले में मैंने कंगना को कई बार ट्वीटर पर टैग भी किया था जिसे आप लोग खुद देख सकते हैं."
ये भी पढ़ें: नए विवाद में कंगना रनौत: लगा चोरी का आरोप, 'दिद्दा' राइटर ने किया कॉपीराइट उल्लंघन का दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)