उत्तराखंडः ऋषिकेश में कई विदेशी सैलानियों ने तोड़ा लॉकडाउन, पुलिस ने दी अनोखी सजा
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले विदेशी सैलानियों के पास पुलिस पहुंचकर सजा के तौर पर 500 बार एक ही लाइन लिखने को दिया.
देहरादूनः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. लॉकडाउन का पालन पूरी तरह से हो इसके लिए पुलिस सड़कों पर गश्त लगा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस अनोखी सजा दे रही है. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड से सामने आया है. कुछ विदेशी नागरिक उत्तराखंड में गंगा नदी के किनारे समूह बनाकर बैठे थे. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें अनोखी सजा दी.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले विदेशी सैलानियों के पास पुलिस पहुंचकर सजा के तौर पर 500 बार एक ही लाइन लिखने को दिया. पुलिस ने सैलानियों से "मैंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है इसके लिए मुझे क्षमा करें" लिखने को कहा.
तपोवन पुलिस चेक पोस्ट के इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया, ''पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ विदेश सैलानी लॉकडाउन तोड़कर गंगा नदी के किनारे बैठे हुए हैं. ये सभी लोग गंगा के किनारे चलकर नीम बीच से यहां पहुंचे हैं.'' जिसके बाद पुलिस पहुंचकर कार्रवाई की.
पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि ये सैलानी इजराइल, ऑस्ट्रेलिया, मैक्सिको और गई अन्य यूरोपिए देशों से आए हैं. घटना तपोवन इलाके की है. तपोवन श्रषिकेश का टूरिस्ट पैलेस है.
यह इलाका मुनि की रेती पुलिस स्टेशन के तहत आता है जो कि टिहरी गढ़वाल जिले में है. घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है.