नई दिल्ली: आम लोगों पर महंगाई की मार जारी है. आज भी डीजल और पेट्रोल की कीमतों में रिकॉर्ड इजाफा देखने को मिला. जहां नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 16 पैसे जबकि डीजल की कीमतों में 21 पैसों की बढ़ोतरी दर्ज की गई. आज शहर में पेट्रोल 78 रुपये 68 पैसे प्रति लीटर और डीजल 70 रुपये 42 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.


वहीं मुंबई में पेट्रोल आज 86 रुपये 09 पैसे प्रति लीटर और डीजल 74 रुपये 76 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण महंगाई बढ़ सकती है, क्योंकि खाद्य और कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए वाहनों में डीजल ही इस्तेमाल होता है.


इस बीच कल घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1.49 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दी गई. सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर आज से दिल्ली में 499.51 रुपये प्रति सिलेंडर मिल रहा है. रसोई गैस के दाम में ये बढ़त खास तौर पर बेस प्राइस पर टैक्स बढ़ने की वजह से हुई है. देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने यह जानकारी दी है.


पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार को निशाना बना रही है. कांग्रेस का कहना है कि आम लोगों को परेशानी में डालकर सरकार उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर रही है.


पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम पर कांग्रेस ने जारी किया PM मोदी का पुराना वीडियो, पूछा- यही हैं अच्छे दिन?


कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "मोदी सरकार द्वारा अत्यधिक कर लगाया गया है, जिससे पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है." उन्होंने कहा कि पेट्रोल व डीजल के दाम पहली बार इतने बढ़े हुए हैं. आम लोगों, मध्यम वर्गीय लोगों, किसानों और छोटे व मध्यम व्यापारियों को इसकी वजह से पीड़ा सहनी पड़ रही है.


सुरजेवाला ने कहा कि जरूरी सामानों की बढ़ी हुई कीमत सभी भारतीयों के बजट को बर्बाद कर रही है. उन्होंने कहा, "देश के लोग ईंधन लूट के लिए मोदी सरकार को कभी माफ नहीं करेंगे और आने वाले चुनाव में इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे."