डीजल की कीमतों में फिर लगी आग, दिल्ली में 81.79 रुपये हुई एक लीटर की कीमत
दिल्ली में आज फिर डीजल की कीमत में 15 पैसों की बढ़ोतरी हुई. इससे पहले यहां 21 जुलाई को डीजल के दाम में 12 पैसों का इज़ाफा हुआ था.
नई दिल्ली: आज तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल की कीमत स्थिर रखते हुए डीजल के दाम में बढ़ोतरी की. दिल्ली में डीजल की कीमत ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई है. यहां आज डीजल के दाम में 16 पैसों की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद एक लीटर डीजल की कीमत 81.79 रुपये पहुंच गई. इस महीनें में 9वीं बार डीजल की कीमतों में इज़ाफा हुआ है. इससे पहले 21 जुलाई को डीजल की कीमत में 12 पैसों की बढ़ोतरी की गई थी. हालांकि, पेट्रोल की कीमत में आज कोई फेर बदल नहीं हुआ. राजधानी में पेट्रोल 80.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
पिछले 25 दिनों से नहीं बढ़े पेट्रोल के दाम
गौरतलब है कि तेल कंपनियों ने जुलाई के महीने में सिर्फ डीजल की कीमत में इज़ाफा किया है. इस महीने डीजल की कीमत में 1.45 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं दूसरी तरफ पिछले 25 दिनों से पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार 29 जून को पेट्रोल की कीमत में पांच पैसों का इज़ाफा हुआ था.
रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेल कंपनियां समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन करती हैं.
कुछ प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल (एक लीटर) डीजल (एक लीटर)
दिल्ली 80.43 81.79
मुंबई 87.19 79.92
चेन्नई 83.63 78.73
कोलकाता 82.10 76.91
इंदौर 88.18 81.24
लखनऊ 80.98 73.63
पटना 83.31 78.61
नोएडा 81.08 73.70
रांची 80.29 77.64
यह भी पढ़ें-
सोनिया-राहुल ने की पूर्व पीएम नरसिम्हा राव की तारीफ, लेकिन अब पोते ने उठाए सवाल, जानिए क्या कहा
Viral Video: महाराष्ट्र में पानी से भरे कुएं में रात भर फंसा रहा तेंदुआ, जानिए फिर क्या हुआ