DigiYatra: मार्च अंत तक IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 2, 3 पर शुरू होगी डिजीयात्रा सुविधा, कमाल की है खासियत
DigiYatra On IGI: टर्मिनल 3 और टर्मिनल 2 पर डिजीयात्रा के पूरी तरह से शुरू होने के बाद यात्री पीक आवर्स के दौरान प्रवेश से पहले होने वाली जांच और सुरक्षा जांच में करीब 15-25 मिनट का समय बचा पाएंगे.
DigiYatra Facility: दिल्ली एयरपोर्ट पर बोर्डिंग के दौरान लगने वाली भीड़ को कम करने और सुविधाओं को हाइटेक करने की दिशा में जल्द ही एक बड़ी सुविधा शुरू होगी. दिल्ली एयरपोर्ट का संचालन करने वाली डायल कंपनी ने बुधवार को बताया कि मार्च के अंत तक टर्मिनल 2 और 3 के सभी एंट्री और बोर्डिंग गेट पर यात्रियों के लिए चेहरे की पहचान तकनीक आधारित डिजीयात्रा सुविधा उपलब्ध होगी.
कंपनी का कहना है कि हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 के एंट्री गेटों पर डिजीयात्रा सुविधा अप्रैल से चालू होने की संभावना है. बता दें कि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) की ओर से संचालित राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA), देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है और इसके तीन टर्मिनल हैं.
पहले चरण में तीन हवाई अड्डों से हुई थी शुरुआत
डायल का कहना है कि “पहले चरण में 1 दिसंबर 2022 को तीन हवाई अड्डों - दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी में डिजीयात्रा सुविधा शुरू की गई थी वर्तमान में लगभग 2,500 यात्री रोजाना दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर डिजीयात्रा का उपयोग कर रहे हैं.
15 से 25 मिनट का समय बचेगा यात्रियों का
डायल ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि, "टर्मिनल 3 और टर्मिनल 2 पर डिजीयात्रा के पूरी तरह से शुरू होने के बाद लगभग 40 प्रतिशत दैनिक घरेलू यात्रियों को टर्मिनल, सुरक्षा जांच क्षेत्र और बोर्डिंग गेट में बिना रोके एंट्री मिल सकेगी." डायल का कहना है कि “डिजीयात्रा के उपयोग से यात्री पीक आवर्स के दौरान प्रवेश से पहले होने वाली जांच और सुरक्षा जांच तक की प्रक्रिया में अपना करीब 15-25 मिनट का समय बचा पाएंगे.
डिजीयात्रा-सक्षम एंट्री गेट अप्रैल 2023 तक हो सकता है शुरू
प्रेस रिलीज के अनुसार, डिजीयात्रा-सक्षम एंट्री गेट टर्मिनल 1 पर स्थापित किए जा रहे हैं, और अप्रैल 2023 से इसके चालू होने की संभावना है. डिजीयात्रा एक बायोमेट्रिक बोर्डिंग प्रणाली है जो हवाई अड्डों पर यात्रियों को सहज और परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान करने के लिए चेहरे की पहचान तकनीक का उपयोग करती है.
ये भी पढ़ें