Digvijay Chautala Wedding Invitation List: दिग्विजय चौटाला की रॉयल वेडिंग, पीएम मोदी से लेकर सलमान खान तक गेस्ट, यहां होगी शादी
Digvijay Chautala Wedding: दिग्विजय चौटाला और रंधावा की शादी के 15 मार्च को दिल्ली में है. दोनों कि रिंग सेरेमनी का प्रोग्राम 12-13 मार्च को सूफी नाइट के साथ आयोजित किया जाएगा.
Digvijay Chautala And Lagan Randhawa Wedding: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई दिग्विजय चौटाला की शादी रमिंदर कौर और दीप करण सिंह रंधावा की बेटी लगन रंधावा से हो रही है. दोनों ने इसी साल जनवरी में सगाई की थी. जानकारी के मुताबिक दोनों की शादी 15 मार्च को होने वाली है. लगन खुद एक राजनीतिक परिवार से आती हैं. वह मजीठिया से कांग्रेस के पूर्व विधायक सविंदर सिंह कथूनांगल की पोती हैं.
चौटाला परिवार के करीबी सहयोगियों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों का रिसेप्शन रिसेप्शन 23 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित किया जाना है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों, राज्यपालों, राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा खिलाड़ियों, हॉलीवुड और बॉलीवुड एक्टर्स और सिंगर को शादी के कार्यक्रमों के लिए इनविटेशन दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि शादी के प्रमुख समारोह भात, तेल चढ़ाना, दोपहर का खाना वगैरा सिरसा में आज यानी 10 मार्च को आयोजित किए जा रहे हैं.
4,000 वीआईपी हैं शामिल
इसके अलावा सहयोगियों ने कहा कि रिंग सेरेमनी का प्रोग्राम 12-13 मार्च को सूफी रात के साथ आयोजित किया जाएगा. इन दोनों दिनों का प्रोग्राम नई दिल्ली के फार्म हाउस पर होगा. जिसमें परिवार और दोस्त शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक रिसेप्शन में मोदी के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों और राजनीतिक नेताओं के भी शामिल होने की उम्मीद है.
शादी समारोह में जिन बॉलीवुड हस्तियों को इनवाइट किया गया है उनमें सलमान खान, संजय दत्त, रणदीप हुड्डा, कैलाश खेर, एपी ढिल्लों, गुरु रंधावा और हनी सिंह शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिन पहले दिग्विजय ने खान और खेर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों से मुलाकात की और उन्हें अपनी शादी के लिए आमंत्रित किया है.
10 मार्च से शुरू हो रहे शादी के कार्यक्रम में हरियाणा के पार्टी कार्यकर्ताओं और पंचायत सदस्यों के शामिल होने की उम्मीद है.सिरसा के जीटीएम ग्राउंड में, समारोह आयोजित किया गया है. समारोह में 16 एकड़ से अधिक क्षेत्र में वाटर-प्रूफ टेंट लगाए गए हैं. साथ ही परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक शादी में कम से कम 4,000 वीआईपी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कर्नाटक की वो विधानसभा सीट, जिसे 63 सालों में कभी नहीं जीत पाई बीजेपी, जानें नया समीकरण