Jyotiraditya Scindia On Digvijay Singh Statement: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला करते हुए उन्हें गद्दार करार किया था जिसके बाद अब केंद्रीय मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि जनता तय करेगी कौन गद्दार है और कौन नहीं. 


दरअसल, दिग्विजय ने शनिवार को गुना जिले के मधुसूदनगढ़ इलाके के रघुनाथ गांव और विदिशा जिले के मुंडेला गांव में सभाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में (वर्ष 2018 में हुए चुनाव में) कांग्रेस की सरकार तो बन गयी थी. सिंधिया जी चले गए छोड़कर और 25-25 करोड़ रुपये ले गए एक-एक विधायक का. अरे कांग्रेस के साथ गद्दारी कर गए. इसका मैं क्या करूं. किसने सोचा था. जनता ने तो कांग्रेस की सरकार बनवा दी थी.’’ दिग्विजय ने आगे कहा, ‘‘इतिहास इस बात का साक्षी है. एक व्यक्ति गद्दारी करता है, तो उसकी पीढ़ी दर पीढ़ी गद्दारी पे गद्दारी करती है.’’


समाचार एजेंसी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंंधिया ने कहा, "मैं इस स्तर पर नहीं गिरना चाहता. वो लोग जो ओसामा को ओसामा जी कहते हो... वो लोग जो जम्मू-कश्मीर में धारा-370 को दोबारा लागू करना चाहते हो तो उनके बारे में क्या कहा जाए. ज्योतिरादित्य ने आगे कहा कि, जनता तय करेगी कि कौन गद्दार है और कौन नहीं."






दिग्विजय ने शनिवार को गुना जिले के मधुसूदनगढ़ इलाके के रघुनाथ गांव और विदिशा जिले के मुंडेला गांव में सभाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में (वर्ष 2018 में हुए चुनाव में) कांग्रेस की सरकार तो बन गयी थी. सिंधिया जी चले गए छोड़कर और 25-25 करोड़ रुपये ले गए एक-एक विधायक का. अरे कांग्रेस के साथ गद्दारी कर गए. इसका मैं क्या करूं. किसने सोचा था. जनता ने तो कांग्रेस की सरकार बनवा दी थी.’’ दिग्विजय ने आगे कहा, ‘‘इतिहास इस बात का साक्षी है. एक व्यक्ति गद्दारी करता है, तो उसकी पीढ़ी दर पीढ़ी गद्दारी पे गद्दारी करती है.’’


दिग्विजय आगे-पीछे घूमा करते थे सिंधिया के- पंकज चतुर्वेदी


वहीं, मध्यप्रदेश बीजेपी प्रवक्ता व सिंधिया के कट्टर समर्थक पंकज चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘आज दिग्विजय को सिंधिया में तमाम प्रकार की बुराइयां एवं दोष नजर आते हैं. जब सिंधिया कांग्रेस पार्टी में थे तब वह उनके आगे-पीछे घूमा करते थे और उनकी तारीफें किया करते थे. मुझे दिग्विजय की सोच पर तरस आता है. दिग्विजय जी गद्दारी तो आपने एवं कमलनाथ (मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री) ने की है.’’


उन्होंने कहा, ‘‘ धोखा उसे कहते हैं जिसे आपने व कमलनाथ ने दिया है. गद्दारी उसको कहते हैं, जो आपने और कमलनाथ ने की है और जिसका नतीजा आपको पिछले साल हुए प्रदेश की 28 विधानसभा उपचुनाव में मिला.’’


यह भी पढ़ें.


Omicron Cases: महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वेरिएंट के 7 नए मामले आए सामने, देश में संक्रमितों का आंकड़ा 12 तक पहुंचा


Mathura News: मथुरा में बढ़ाई गई सुरक्षा, शाही ईदगाह की ओर जाने वाले रास्ते सील, सिर्फ स्थानीय लोगों को आवाजाही की इजाज़त