Digvijay on Kunal Kamra: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कॉमेडियन कुणाल और फारुकी को भेजा शो करने न्योता, कहा- मेरे ऊपर करें कॉमिडी
Digvijay Singh Invites Comedians: हास्य कलाकार फारुकी और कुणाल कामरा इन दिनों अपने बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
![Digvijay on Kunal Kamra: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कॉमेडियन कुणाल और फारुकी को भेजा शो करने न्योता, कहा- मेरे ऊपर करें कॉमिडी Digvijay Singh Invites Comedians: Congress leader Digvijay Singh sent comedian Kunal and Farooqui to the show, said - do comedy on me Digvijay on Kunal Kamra: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कॉमेडियन कुणाल और फारुकी को भेजा शो करने न्योता, कहा- मेरे ऊपर करें कॉमिडी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/b99ed5c55d85d412eef7cdb9db5ff240_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Digvijay Singh Invites Comedians: हास्य कलाकार कुणाल कामरा और मुन्नवर फारूकी को अपने बेंगलुरू में किये जाने वाले कार्यक्रमों को अनुमति न मिलने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इन दोनों कलाकारों को अपने हास्य कार्यक्रम BJP शासित मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित करने के लिए सोमवार को न्योता दिया.
दिग्विजय ने ट्वीट किया, ‘‘मैं कुणाल तुम्हारे और मुन्नवर के लिए भोपाल में कार्यक्रम आयोजित करता हूँ. सारी जिम्मेदारी मेरी होगी. शर्त एक होगी, हास्य का विषय केवल दिग्विजय सिंह होगा.’’ उन्होंने आगे लिखा, ‘‘इसमें तो संघियों को एतराज नहीं होना चाहिए. आओ डरो मत. अपनी सुविधानुसार तारीख और समय दो. तुम्हारी सभी शर्तें मंजूर हैं.’’अपने इस ट्वीट के साथ राज्यसभा सदस्य दिग्विजय ने कामरा से जुड़े एक समाचार के लेख को भी साझा किया है.
जनवरी में पुलिस शिकायत की गई थी दर्ज
इस साल जनवरी में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक के बेटे ने फारुकी के खिलाफ एक कार्यक्रम के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद फारुकी मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महीने जेल में रहे थे.
कई शोज किए गए कैंसल
दरअसल हास्य कलाकार फारुकी और कुणाल कामरा इन दिनों अपने बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन दोनों ही कलाकारों को इन दिनों बड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है. एक महीने पहले ही हिंदू संगठन के विरोध के फारुकी के कई शोज कैंसल कर दिए गए. वहीं सरकार के तरफ आलोचनात्मक रुख रखने के कारण कुणाल कामरा के भी कई शो रद्द कर दिए गए हैं.
Kashi Vishwanath Corridor: पीएम मोदी के कार्यक्रम से लेकर काशी विश्वनाथ धाम में क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं, जानें सब कुछ
PHOTOS: दुल्हन सी सजी बाबा विश्वनाथ की नगरी, उद्घाटन से पहले देखें काशी कॉरिडोर की खूबसूरत तस्वीरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)