पार्टी ही नहीं परिवार में भी अकेले पड़े दिग्विजय सिंह, कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने पर दिया था बयान
दिग्विजय सिंह कश्मीर में आर्टिकल 370 पर बयान दे कर बुरी तरह फंस गए हैं. इस बयान के बाद न सिर्फ वह पार्टी बल्कि घर में भी अकेले पड़ गए हैं.
भोपालः कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह के कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने वाले विवादित बयान पर वो बीजेपी के निशाने पर तो आ ही गये हैं वहीं परिवार में भी वो अकेले पडे गये हैं. उनके छोटे भाई लक्ष्मण सिंह की पत्नी रूबीना सिंह ने एबीपी न्यूज से कहा कि कश्मीर का मसला बहुत उलझा और संवेदनशील है इस विषय पर संभलकर ही बोलना चाहिये.
दिग्विजय सिंह जी ने कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के सवाल पर जो जवाब दिया है वो आपत्तिजनक तो है ही उससे ज्यादा ऐतराज वाली बात ये है कि वो किसी पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल के जवाब में ऐसी बात कह रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि वो पाकिस्तान को संतुष्ट करना चाह रहे हैं जबकि हमारे सैनिक पाकिस्तान के विरोध में सीमा पर खडे हैं और कश्मीर की हालत बिगाड़ने में पाकिस्तान का ही सीधा सीधा हाथ हैं.
उन्होंने साफ किया कि इसे आप घर परिवार की लडाई ना माने. मैं कश्मीरी पंडित हूं तो मेरे लिये सबसे पहले कश्मीर है और ये वो मुद्दा है जिसमें सारे देश के लोग भावनात्मक तौर पर जुड़े हैं.
उधर रुबीना सिंह के पति कांग्रेस के विधायक लक्ष्मण सिंह ने भी दिग्विजय सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि अब आर्टिकल 370 को दोबारा लागू करना संभव नहीं लगता इसलिये इन विवादित बयानों से बचना होगा.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले दिग्विजय सिंह का एक पुराना क्लब हाउस चैट सामने आया जिसमें उन्होंने कश्मीरियत की बात कर कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर आर्टिकल 370 के हटाने के मसले को दोबारा देखा जायेगा.
जम्मू कश्मीरः नाइट वैक्सीनेशन का काम तेज, वियन बना 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन वाला गांव