BJP Vs Congress: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के एक बयान से कांग्रेस भड़क गई. उन्होंने अपने इस बयान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि कांग्रेस नेता का चेहरा बदल गया है और वह सद्दाम हुसैन की तरह अधिक दिखते हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने हिमंत बिस्वा के इस बयान का पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए, जो राहुल गांधी के बारे में ऐसा अनर्गल बोल रहे हैं. 


दिग्विजय सिंह ने कहा, 'आज हिमंत बिस्वा जो भी हैं वह राहुल गांधी की वजह से हैं इसलिए उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए.' हालांकि, जयराम रमेश ने कहा कि यह मुद्दा अब खत्म हो गया है इसलिए इसपर बात नहीं होनी चाहिए. वहीं, गुजरात चुनाव को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वहां अच्छे से चुनाव लड़ रही है. 


राहुल गांधी पर बिस्वा सरमा का कटाक्ष


असम के मुख्यमंत्री ने कहा था, "मैंने कुछ दिन पहले एक टेलीविजन इंटरव्यू में कहा था कि राहुल गांधी के नए लुक से कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर आपको अपना लुक बदलना है तो कम से कम वल्लभभाई पटेल या जवाहरलाल नेहरू जैसा बनाइए. गांधीजी की तरह दिखें तो और भी अच्छा है, लेकिन अब आप सद्दाम हुसैन की तरह क्यों दिखते हैं?"


'कांग्रेस की संस्कृति भारत के करीब नहीं'


इतना ही नहीं बिस्वा ने आगे यह भी कहा कि कांग्रेस की संस्कृति भारत के करीब नहीं है. कांग्रेस का व्यवहार उनके करीब हैं जो अभी तक भारत को नहीं समझ पाए हैं. इसपर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया था. दरअसल, हिमंत बिस्वा विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात में प्रचार कर रहे हैं. वह आगामी एमसीडी चुनाव के लिए दिल्ली दौरे पर भी गए थे. वह जमकर प्रचार में जुटे हुए हैं. 


ये भी पढ़ें: 


BJP पहले डर फैलाती है, फिर इसे हिंसा में बदल देती है- राहुल गांधी