Digvijaya Singh on Hindutva: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में काफी कम समय रह गया है. ऐसे में किसी ना किसी रूप में राम मंदिर का मुद्दा हावी होता दिख रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पुस्तक "सनराइज ओवर अयोध्या" (Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times) का विमोचन बुधवार को किया गया.
दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर उठाए सवाल
सलमान खुर्शीद की पुस्तक के विमोचन के मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने हिंदू धर्म को लेकर बीजेपी पर बड़े सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि 'आज कहा जा रहा है कि हिंदू धर्म खतरे में है. 500 साल के मुगल और मुसलमानों के शासन में हिंदू धर्म का कुछ नहीं बिगड़ा. ईसाइयों के 150 साल के राज में हमारा कुछ नहीं बिगड़ा, तो अब हिंदू धर्म को खतरा किस बात का है.'
उन्होंने बीजेपी पर सवाल करते हुए कहा कि जब वह 1984 में भारतीय राजनीति में सफल नहीं हुए तो उन्होंने राम जन्मभूमि विवाद को राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया. उनका कहना है कि अटल बिहारी वायपेयी के गांधीवादी सामजवाद के विफल होने पर बीजेपी ने यह फैसला लिया था.
लाल कृष्ण आडवाणी पर देश को बांटने की राजनीति का आरोप
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी पर देश को बांटने वाली राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि आडवाणी जी की यात्रा ही समाज को बांटने वाली थी. वह जहां भी गए नफरत के बीज बोते हुए गए. उन्होंने लोगों को धार्मिक कट्टरवाद के रास्ते पर चलने के लिए मजबूर किया.
बता दें कि सलमान खुर्शीद की पुस्तक किताब में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों से करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि हिंदुत्व साधु-सन्तों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो कि हर तरीके से आईएसआईएस और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा है.
Nana Patole की मांग- देवेंद्र फडणवीस और नवाब मलिक के आरोपों की हो जांच, महाराष्ट्र की हो रही बदनामी