भोपालः मध्य प्रदेश में गुरुवार 2 जुलाई को शिवराज सिंह चौहान सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बीजेपी के सबसे नए चेहरे और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चुनौती देते हुए कहा था कि ‘टाइगर अभी जिंदा है.’ अब सिंधिया के इस बयान पर दिग्विजय सिंह ने जोरदार जवाब दिया है और कहा है कि एक वक्त वो शेर का शिकार किया करते थे.


कमलनाथ और दिग्विजय को दी थी चुनौती


गुरुवार को शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में 28 नेताओं को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई. इस विस्तार में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए सिंधिया समर्थक 10 नेताओं को भी जगह दी गई थी. शपथ ग्रहण समारोह के बाद शिवराज और सिंधिया ने पार्टी नेताओं को संबोधित किया था.


अपने संबोधन में सिंधिया ने प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं कमलनाथ और दिग्विज सिंह को चुनौती देते हुए कहा, “मैं उन दोनों को कहना चाहता हूं. कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी, आप दोनों सुन लीजिए- टाइगर अभी जिंदा है.”





'माधवराव के साथ किया शेर का शिकार'


वहीं अब दिग्विजय सिंह ने भी सिंधिया के इस बयान पर जवाब दिया है और कहा है कि वो पूर्व कांग्रेसी नेता माधवराव सिंधिया (ज्योतिरादित्य के पिता) के साथ शेर का शिकार किया करते थे.


दिग्विजय ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे. इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूं.”





वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सिंधिया के टाइगर वाले बयान पर उनका मजाक उड़ाया. एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा- "आजकल के नक़ली टाइगर ज़िंदा रहने को ही उपलब्धि समझ रहे हैं."


ये भी पढ़ें

कानपुर एनकाउंटर: 'शिवली का डॉन' कहलाता था कुख्यात अपराधी विकास दुबे, थाने में घुसकर की थी दर्जा प्राप्त मंत्री की हत्या

असम के 33 में से 22 जिले बाढ़ की चपेट में, अब तक 34 की मौत, 16 लाख से ज्यादा प्रभावित