दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर भूमि पूजन पर उठाए सवाल, BJP से पूछा- क्या ये मुहूर्त सही है ?
अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमिपूजन होना है, जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. ऐसे में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राम मंदिर मुद्दे को राजनैतिक रूप दिया गया है.
भोपाल: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर के शिलान्यास के मुहूर्त पर फिर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हमें इस बात का दुख है कि सैकड़ों वर्ष से राम मंदिर का जो विवाद था, उसे राजनैतिक रूप दिया गया. शंकराचार्य जी से मेरी बात हुई, हर शुभ कार्य के लिए मुहूर्त देखा जाता है, लेकिन चातुर्मास में कोई शुभ कार्य नहीं होते हैं, फिर भी क्यों राम मंदिर का भूमि पूजन हो रहा है?
अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, यूपी की मंत्री, वीडी शर्मा, येदियुरप्पा और राम मंदिर के पुजारियों का संक्रमित होना बेहद चिंताजनक है. मोदी और योगी की पूरी कैबिनेट को क्वारंटीन होना था. आम लोगों के लिए अलग कानून है और बीजेपी नेताओं के लिए अलग.
उन्होंने कहा, "मेरी मांग है कि चातुर्मास और संकट के बाद शिलान्यास हो, भले ही मोदी जी ही करें. मोदी जी के कंफर्ट के हिसाब से तय किया गया है मुहूर्त." दिग्विजय सिंह ने बीजेपी से पूछा कि वो बताए, क्या ये मुहूर्त सही है? हज़ारों वर्ष के संस्कार क्यों 2-3 महीने के लिए बीजेपी तोड़ रही है? मंदिर का शिलान्यास राजीव गांधी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें.
देखिए कैसा है राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह का निमंत्रण पत्र, सबसे पहले किसे मिला निमंत्रण
भूमिपूजन के मुहूर्त पर भड़के दिग्विजय सिंह, बीजेपी ने बताया 'विघ्न डालने वाला असुर'