मध्य प्रदेशः भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार को नागरिकता कानून, एनआरसी और आर्टिकल 370 के मुद्दे पर जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर हमें आज वो सब देखना पड़ रहा हैं जो महात्मा गांधी जी कभी स्वीकार नहीं करते. गांधी आज होते तो वह भी शाहीन बाग में धरने पर बैठते. दिग्विजय सिंह भोपाल में 'गांधी एक भारत' नामक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे थे.
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 हटाने से कश्मीर के लोगों में अविश्वास पैदा हुआ है. आज कुछ लोग गांधी के हत्यारों को राष्ट्रभक्त कह रहे हैं, हिन्दू मुस्लिम एकता के लिए गांधी ने बहुत कुछ किया है लेकिन आज गांधी को हिन्दू विरोधी साबित करने की कोशिश ही रही है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि गांधी ने सरलता के साथ आमजन को कांग्रेस से जोड़ा और गांधी हिंसा का कोई कदम स्वीकार नहीं करते थे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर गांधी आज देश मे होते तो देश के हालात आज जैसे नहीं होते.
कांग्रेस नेता ने कहा नागरिकता कानून और एनआरसी आंदोलन आज राजनीतिक दलों और पुरुषो के हाथों से निकलकर महिलाओ और बच्चों के हाथों में पहुंच गया हैं. आज कल शिक्षकों को गांधी और राष्ट्रवाद के बारे में जानकारी नहीं हैं.
कार्यक्रम के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी का आज कोई इलाज नहीं हैं, जो राज्य नागरिकता कानून अपने प्रदेश में लागू नहीं कर रहे हैं उनको धन्यवाद देना चाहूंगा.
दिग्विजय सिंह ने पूछा- पीएम मोदी और अमित शाह ने अबतक जाकिर नाइक के बयान की निंदा क्यों नहीं की?