नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेसी सांसद दिग्विजय सिंह ने सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस ने काफी कुछ दिया. लेकिन उन्होंने लालच के चलते कांग्रेस के साथ धोखा किया है. दिग्विजय सिंह ने यह बात राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ लेने के बाद कही.


दिग्विजय ने लगाया बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप
दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में ये कोई पहली बार नहीं हो रहा. इससे पहले भी अलग-अलग राज्यों में बीजेपी इस तरह से करती रही है. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए बीजेपी एक-एक विधायक को 25 करोड़ से 35 करोड़ रुपये तक देने को तैयार है.


दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य पर माधवराव की राजनीतिक विरासत को खंडित करने का आरोप लगाया
दिग्विजय सिंह का कहना है कि आखिर ज्योतिरादित्य सिंधिया को ऐसा कौन सा हक था जो नहीं दिया गया. माधवराव सिंधिया के स्वर्गवास होने के बाद उनको एआईसीसी का सदस्य बनाया गया. साथ ही सांसद बनाया गया, केंद्रीय मंत्री भी बनाया गया और लोकसभा में मुख्य व्हिप की ज़िम्मेदारी दी गई.


इसके साथ ही उनको प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपने पर भी बात हुई थी. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी में जाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माधवराव सिंधिया की राजनीतिक विरासत को खंडित कर दिया है. जिस राजनीतिक दल से वो चुनाव हारे उसी राजनीतिक दल के सामने घुटने टेक दिए.


दिग्विजय ने ज्योतिरादित्य के साथ ही सचिन पायलट पर भी साधा निशाना
दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य के साथ ही सचिन पायलट पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इन नौजवानों को कांग्रेस से बहुत कुछ मिला, लेकिन फिर भी इनमें बहुत ज्यादा हड़बड़ी नजर आ रही है. इनमें एक लालच है, जिसकी वजह से वह ऐसा कर रहे हैं. दिग्विजय ने कहा कि सचिन पायलट को अगर कोई शिकायत थी और उनको अपनी आवाज उठानी थी, तो वह विधायकों को लेकर भागे क्यों? सचिन पायलट प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे, बैठक बुलाते और वहां पर अपनी बात रखते, लेकिन विधायकों को लेकर होटल में बैठ जाना यह क्या दिखाता है.


आईटीसी ग्रैंड मानेसर बीजेपी का अड्डा- दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि आईटीसी ग्रैंड मानेसर जहां पर सचिन पायलट खेमे के विधायक रुके हुए थे, वह बीजेपी का एक ऐसा अड्डा बन गया है, जहां पर विधायकों को रखने का इंतजाम किया जाता है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि आरटीआई लगाकर इस बात का खुलासा होना चाहिए कि आखिर विधायकों के रहने का खर्च कौन देता है और कौन यह सारे इंतजाम करता है.


यह भी पढ़ें:


10 साल पहले ट्रेन रोक कर कईयों की जान बचाने वाला अब मरने के बाद भी 8 लोगों को दे गया नई ज़िन्दगी


COVID-19: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 10,576 नए मामले, 280 लोगों की गई जान