छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सवाल किया कि क्या बीजेपी और बृजमोहन अग्रवाल नीलामी करने बैठे हैं. इससे पहले अग्रवाल ने राज्य में कांग्रेस के विधायकों में बहुत ज्यादा असंतोष होने का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को डर है कि जैसा मध्यप्रदेश और राजस्थान में हुआ है वैसा छत्तीसगढ़ में न हो जाए.


छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायकों में असंतोष-बीजेपी


दरअसल मंगलवार को राज्य सरकार का 15 विधायकों को संसदीय सचिव के पद पर नियुक्त करना बीजेपी को खल गया. बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश बघेल की सरकार पर निशाना साधते हुए संसदीय सचिवों की नियुक्ति को जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताया. उन्होंने दावा किया मध्यप्रदेश और राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायकों में असंतोष है. इसलिए भूपेश बघेल जल्दी में विधायकों को संसदीय सचिव का पद दे कर खुश करना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इसी तरह निगम, मंडल और आयोगों में नियुक्तियां की जा रही हैं. उनके मुताबिक ये सब मध्य प्रदेश और राजस्थान कांग्रेस में पैदा हुई स्थिति का असर लगता है.


बृजमोहन अग्रवाल के आरोप पर दिग्विजय का पलटवार


बुधवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर दिग्विज सिंह के अचानक पहुंचने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. पत्रकारों ने जब उनसे बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, "इतना पैसा आ गया है बीजेपी और बृजमोहन जी के पास कि वह जिस तरह से नीलामी होती है नीलामी करने बैठे हैं. पत्रकारों ने उनसे जब राजस्थान प्रकरण संबंधी सवाल किया तो उन्होंने बचते हुए राजस्थान के प्रभारी नहीं होने का हवाला दिया.


पालयट और बीजेपी के बीच बातचीत का गजेंद्र सिंह ने किया खंडन, एक दिन पहले डाले थे डोरे


NH2 का परिचालन कभी भी हो सकता है बंद, एनएचआई ने अधिकारियों के नाम जारी किया पत्र