भोपाल: मध्यप्रदेश चुनाव पर आधारित एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता और सूबे के 10 साल तक सीएम रहे दिग्विजय सिंह ने मौजूदा सीएम शिवजराज सिंह चौहान के साथ-साथ पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि शिवराज सिंह का पूरा परिवार डंपर किंग बना हुआ है और रेत माफिया का काम कर रहा है, जबकि पीएम मोदी पर बड़ा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आज वो नारा लगा दें कि चौकीदार क्या है तो जनता कहती है कि चोर है.


दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को लेकर कहा, "आजकल पीएम मोदी के लिए लोगों के मन में ऐसी ही भावना है और इसे बीजेपी समझ नहीं रही है. साफ हो जाता है कि बीजेपी की सच्चाई सामने आ रही है और जनता इसे समझ रही है."


शिवराज सिंह पर बोला जोरदार हमला
सूबे की सत्ता पर पिछले डेढ़ दशक से ज्यादा काबिज रहे शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ''शिवराज सिंह का पूरा परिवार अवैध खनन में लगा हुआ है. शिवराज हैलिकॉप्टर में घूमते हैं और बुधनी से पूरी तरह कट गए हैं. मैं शिवराज को चुनौती देता हूं कि वह मेरे 10 साल से अपने 15 साल की तुलना कर लें.''


राम मंदिर बीजेपी के लिए एक चुनावी मुद्दा
राम मंदिर के मुद्दे  पर बोलते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि भगवान राम भी नहीं चाहेंगे कि उनका मंदिर विवादास्पद जगह पर बने. उन्होंने कहा, ''राम मंदिर के नाम पर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश हो रही है. बीजेपी के अध्यादेश पर पार्टी फैसला करेगी.  बीजेपी के लिए राम मंदिर एक चुनावी मुद्दा भर है. कांग्रेस कभी धर्म विरोधी नहीं रही. हमारी पार्टी हर धर्म का सम्मान करती है.''


सीएम चेहरे पर गोलमोल जवाब
राज्य के सीएम बनने को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता. मैं उम्मीदवार की रेस में नहीं हूं.'' मगर जब उनसे कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया में कौन बेहतर है यह सवाल किया गया तो वह गोलमोल जवाब देते नज़र आए.  उन्होंने कहा, ''कमलनाथ मेरे मित्र जैसे हैं और सिंधिया मेरे बेटे जैसे हैं. कमलनाथ जी के मेरे उपर कई एहसान हैं. मुझे मुख्यमंत्री बनाने में कमलनाथ जी का बहुत बड़ा हाथ था.  पार्टी में एक सौ एक प्रतिशत एकता है. पार्टी में कोई विवाद नहीं है. ''


राहुल गांधी का पॉलिटिकल सेंस बिलकुल सही
काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि  राहुल गांधी का पॉलिटिकल सेंस बिलकुल सही है. समय के साथ परिपक्वता आती है. उनमें लीडरशिप क्वालिटी है. इस चुनाव में  कांग्रेस ने 90 फीसदी सही लोगों को टिकट दिया है. 10 प्रतिशत में गड़बड़ी हो सकती है.


नक्सल कनेक्शन मामले पर जांच के लिए तैयार हूं
नक्सल कनेक्शन एंगल को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह जांच के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वह भागने वालों में नहीं हैं. जब चाहे पूछताछ के लिए हाजिर हो जाएंगे. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह अपनी नाकामी छीपाने के लिए नक्सली की बात की जाती. बीजेपी को झूठे आरोप लगाने की आदत है.