नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर नए विवाद में फंस गए हैं. दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को लेकर अपमानजनक ट्वीट को रीट्वीट किया है. इस पोस्ट में प्रधानमंत्री और उनके समर्थकों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है.


दिग्विजय सिंह ने जिस ट्वीट को रीट्वीट किया है उस पोस्ट की फोटो में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ बेहद आपत्तिजनक बातें लिखी हैं. “मेरे दो एचीवमेंट्स 1) भक्तों को चु*** बनाया और 2) चु*** को भक्त बनाया.”




विवाद बढने के बाद दिग्विजय सिंह ने अपने रीट्वीट को डिलीट कर दिया है.

कांग्रेस के नेता ने पोस्ट के साथ चेतावनी लिखते हुए कहा, “ये पोस्ट मेरा नहीं है लेकिन इसको पोस्ट करने से मैं अपने आप को रोक ना सका.” अगर इससे कोई व्यक्ति आहत हुआ तो मैं उससे माफी मांगता हूं. वो लोगों को धोखा देने में माहिर हैं. दिग्विजय सिंह राज्यसभा के सांसद के साथ-साथ पार्टी के महासचिव भी हैं.


बीजेपी का हमला


अब बीजेपी दिग्विजय सिंह पर भड़की गई है. बीजेपी ने दिग्विजय सिंह से माफी मांगने की मांग की है.