पुणे: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को दावा किया कि नोटबंदी के दौरान बीजेपी ने अकूत धन अर्जित किया है और इसी का इस्तेमाल अब बीजेपी ‘विधायकों’ को खरीदने में कर रही है. कर्नाटक संकट और गोवा कांग्रेस के विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद उपजे राजनीतिक संकट पर कांग्रेस नेता ने यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह सुरक्षित है और सरकार के पास 121 विधायकों का समर्थन है. दिग्विजय सिंह मोदी सरकार के आर्थिक नीतियों की भी आलोचना की और कहा कि 2024 तक भारत को पांच खरब डालर वाली अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य एक ‘सपना’ है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखा रहे हैं.


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बीजेपी ने नोटबंदी के दौरान अकूत पैसा अर्जित किया और अब वह (विधायकों की) खरीद में शामिल है. स्थिति यह है कि विधायकों को ऐसे खरीदा जा रहा है जैसे बाजार से सामान खरीदा जाता है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में हमें सपना दिखाया था कि दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, विदेशों से काला धन वापस लाएंगे और लोगों के खातों में 15 लाख रूपये जमा करायेंगे. लेकिन सभी वादे जुमला साबित हुए. अब पीएम मोदी ने भारत को 2024 तक पांच खबर डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का एक नया सपना दिखाया है.''

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दो अंकों का निरंतर विकास दर चाहिए दुर्भाग्य से ऐसी कोई संभावना दिख नहीं रही है.’’ दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि औद्योगिक और निर्माण क्षेत्र लगातार पिछड़ रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ऐसी स्थिति में पांच खरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाना संभव नहीं है.’’ कांग्रेस नेता ने पुलवामा आतंकी हमले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘‘श्रीलंका में हालिया बम धमाकों के बाद (वहां के) आंतरिक खुफिया मामलों के मंत्री ने इस्तीफा दे दिया. 26/11 हमले के बाद (महाराष्ट्र के तत्कालीन) मुख्यमंत्री ने त्यागपत्र दे दिया, लेकिन पुलवामा हमले के बाद जिम्मेदारी तय नहीं की गयी.’’

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटने के फैसले पर कांग्रेस नेता ने आम चुनावों में हार की जिम्मेदारी लेने के लिए उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘1968 के बाद एक या दो मौकों पर कांग्रेस टूटी थी, लेकिन देश की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपना भरोसा नेहरू-गांधी परिवार की अगुवाई वाली कांग्रेस में जताया था.’’ एल्गर परिषद मामले में दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर पुलिस को लगता है कि मैं आतंकवादी कृत्यों में शामिल हूं, तो उन्हें मुझे गिरफ्तार करना चाहिए.’’ महाराष्ट्र में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रचार शुरू करने के बारे में पूछने पर कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि हमने भी शुरू कर दिया है.’’

दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘‘हम सब चाहते हैं कि वह (राहुल गांधी) पद पर बने रहें. हालांकि, उन्होंने फैसला किया है कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होगा. अगर वह सोचते हैं कि गांधी परिवार से इतर किसी व्यक्ति को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए तो कार्यकारी समिति इस पर निर्णय करेगी.’’ वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कर्नाटक के मंत्री डी के शिवकुमार को शहर के एक होटल में रह रहे बागी विधायकों से मिलने की अनुमति नहीं देने के लिए कांग्रेस नेता ने मुंबई पुलिस की कार्रवाई की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘‘शिवकुमार अपने मित्रों से मिलने मुंबई आये थे, जो उनका फोन नहीं उठा रहे थे. मुंबई पुलिस ने उन्हें उनके अधिकार से वंचित कर दिया.’’


राकेश सिन्हा ने राज्यसभा में पेश किया जनसंख्या नियंत्रण पर निजी विधेयक, कहा- एक परिवार में हो दो बच्चे


कर्नाटक संकट: राहुल गांधी बोले- BJP कुमारस्वामी सरकार गिराने के लिए पैसे का इस्तेमाल कर रही है

चारा घोटाला: देवघर कोषागार मामले में झारखंड HC ने लालू यादव को दी जमानत

हार के बाद कोच रवि शास्त्री का बड़ा खुलासा, बताया सेमीफाइनल में क्यों नंबर चार पर नहीं उतरे धोनी

कर्नाटक में इस्तीफा देने वाले विधायकों के मामले में SC ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया, 16 जुलाई को फिर सुनवाई