Digvijaya Singh Slams Ghulam Nabi Azad: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) प्रमुख और पूर्व काग्रेसी गुलाम नबी आजाद के एक ताजा बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने तीखा पलटवार किया है. डीपीएपी प्रमुख ने अपनी किताब 'आजाद' के विमोचन से पहले मंगलवार (4 अप्रैल) को समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा था कि वह कांग्रेस को पूरी तरह से 'बेनकाब' और 'ध्वस्त' नहीं करना चाहते हैं. आजाद की इसी बयान पर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए उन पर निशाना साधा.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ''गुलाम नबी भाईजान आप कांग्रेस को क्या एक्सपोज और डिमोलिश करेंगे, पहले कश्मीर में अपनी पार्टी को तो बचा लीजिए. 40 साल कांग्रेस में रहकर आपने पार्टी के साथ दगा कर दिया. अब बीजेपी और मोदी जी की बैसाखियों के सहारे क्या हासिल कर लेंगे!''
क्या कहा था गुलाम नबी आजाद ने?
गुलाम नबी आजाद ने अपने इंटरव्यू दौरान मंगलवार को कहा, ''मैं कांग्रेस को पूरी तरह से एक्सपोज (बेनकाब) और डिमोलिश (ध्वस्त) नहीं करना चाहता हूं. नेतृत्व के साथ मेरे कुछ मतभेद हो सकते हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी या इसकी विचारधारा के साथ मेरा कोई मतभेद नहीं है. मेरा कांग्रेस की विचारधारा या पहले के कांग्रेस नेतृत्व से कोई मतभेद नहीं है. बेशक, मैंने अपनी किताब में इस बारे में जिक्र किया कि नेहरू जी, इंदिरा जी, राजीव जी के समय में क्या गलत हुआ लेकिन मैंने यह भी कहा कि वे बड़े नेता थे.''
पीएम मोदी की तारीफ
अपने इंटरव्यू के दौरान गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा एक राजनेता की तरह व्यवहार किया है. उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि, पीएम मोदी ने उन्हें (गुलाम नबी आजाद) विपक्ष के नेता के रूप में कभी नहीं बख्शा.
आजाद का बीजेपी पर वार
वहीं, एचटी से बात करते हुए आजाद ने कहा कि उन्हें लगता है कि पीएम मोदी एक अच्छे प्रधानमंत्री है जबकि कांग्रेस कम पड़ गई. उन्होंने कहा, ''जब जरूरत हुई, मैंने बीजेपी की तारीफ और आलोचना की. इसमें कोई संदेह नहीं है कि प्रधानमंत्री बहुत मेहनती हैं लेकिन बीजेपी को भी 'जियो और जीने दो' में विश्वास करना चाहिए. मैंने बीजेपी की भी आलोचना की. मैं चौबीसों घंटे और सातों दिन पीएम मोदी को बुरा-भला नहीं कहता. अगर बीजेपी अन्य दलों को राजनीतिक स्थान नहीं देती है तो उसका हश्र कांग्रेस के समान हो सकता है.''
उन्होंने कहा, ''उम्मीद है कि कांग्रेस अपनी गलतियों को सुधारेगी. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हर कोई पूछता है कि बीजेपी के सामने विकल्प क्या है.''