धार: कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के सड़क पर उतरने संबंधी बयान के बाद मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस में उथल-पुथल मची है. अब पार्टी के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच मुझे बीच बचाव करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इन दोनों नेताओं के बीच संवादहीनता की स्थिति नहीं है.
प्रदेश के अतिथि शिक्षकों की मांग पूरी न करने पर कमलनाथ और सिंधिया के बीच चल रहे अनबन के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में सिंह ने बताया, ''जहां तक सिंधिया जी का सवाल है, सिंधिया जी ने जो कहा है उस पर कहीं किसी प्रकार की वो बात नहीं है.'' उन्होंने कहा, ''कारण ये है कि वचन पत्र हमारा है. वचन पत्र पांच साल के लिए होता है. पांच साल में अभी सवा साल हुआ है और उसमें भी अतिथि शिक्षकों की मांग पर चर्चा चल रही है'' दिग्विजय ने कहा कि फॉर्मूला निकाला जा रहा है और उसका हल निकालेगें.
दिग्विजय सिंह ने कहा, ''किसी व्यक्ति को बीच बचाव करने की जरूरत ही नहीं है. कमलनाथ और सिंधिया के बीच में संवादहीनता की कोई स्थिति नहीं है. हमलोगों की बैठक थी और उसमें सभी बातें हुई है. ये भी खबर है कि वह नाराज होकर चले गए, जो बिल्कुल गलत है.''
मध्य प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष सोनिया गांधी ही तय करेंगी- कमलनाथ
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ही मध्य प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष तय करेंगी. जब उनसे सवाल किया गया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष कब तक मिलेगा, तो इस पर कमलनाथ ने कहा, ''संगठन में बदलाव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति हमारी नेता सोनिया गांधी ही करेंगी.'' उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में सभी नेताओं से इस बारे में अच्छी चर्चा हुई है और सरकार व संगठन के बीच तालमेल बेहतर बनेगा. वर्तमान में कमलनाथ मध्य प्रदेश कांगेस के अध्यक्ष भी हैं.
यह भी पढ़ें-
शाहीन बाग में विदेशी फंड से खिलाई जा रही बिरयानी, अशिक्षित महिला-पुरुष कर रहे प्रदर्शन- दिलीप घोष
तीसरी बार केजरीवाल के शपथ ग्रहण के लिए तैयार रामलीला मैदान, सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम