कोच्चि: दक्षिण भारतीय अभिनेत्री को अगवा करने और उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किये गये मलयाली अभिनेता दिलीप ने अपने जीवन से जुड़ी जानकारी को अपनी पूर्व पत्नी के साथ शेयर किए जाने को लेकर अभिनेत्री से नाराज थे. पुलिस ने बताया है कि उन्होंने रिमांड में कहा कि साल 2013 में उन्होंने बदला लेने की साजिश रची थी.


मामले की जांच कर रही पुलिस ने दावा किया है कि दिलीप ने पूर्व पत्नी मंजू वरियर से जुड़ी जानकारी वर्तमान पत्नी काव्या माधवन के साथ शेयर किए करने को लेकर वह अभिनेत्री से नाराज थे और उन्होंने इसका बदला लिया.


पुलिस अभिनेता से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अंगमाली की मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष अपनी रिमांड रिपोर्ट में पुलिस ने दावा किया है. दिलीप ने मामले के प्रमुख आरोपी ‘पल्सर’ सुनी से उनके आपराधिक काम को ऐसे रिकॉर्ड करने के लिए कहा था ताकि वीडियो फर्जी या छेड़छाड़ किया हुआ नहीं लगे.


सुनी से कभी नहीं मिलने के दिलीप के दावे को खारिज करते हुए पुलिस ने कहा कि उनके पास यह साबित करने के लिए सबूत हैं. अभिनेता पिछले साल 13 नवंबर को एक मलयाली फिल्म की शूटिंग के दौरान त्रिशूर टेनिस क्लब में उससे मिले थे. पुलिस का दावा है कि अभिनेत्री को अगवा करने और उत्पीड़न की साजिश साल 2013 में एर्णाकुलम के एक होटल में रची गयी थी.