पश्चिम बंगाल चुनावः ममता बनर्जी के एक साथ चुनाव की मांग पर दिलीप घोष का हमला, कहा- उन्होंने हार मान ली, इसलिए ऐसा कह रही हैं
बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी बंगाल चुनाव में हार मान ली हैं यही कारण है कि बाकी के बचे तीनों चरणों के चुनाव एक साथ करवाना चाहती है.
![पश्चिम बंगाल चुनावः ममता बनर्जी के एक साथ चुनाव की मांग पर दिलीप घोष का हमला, कहा- उन्होंने हार मान ली, इसलिए ऐसा कह रही हैं dilip ghosh attacked on mamata banerjee says she accept defeat पश्चिम बंगाल चुनावः ममता बनर्जी के एक साथ चुनाव की मांग पर दिलीप घोष का हमला, कहा- उन्होंने हार मान ली, इसलिए ऐसा कह रही हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/16/e75a97cb7385afd9a420c8f7e2ee4a56_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाताः पश्चिम बंगाल चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा हमला बोला है. दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी ने पांच चरणों के चुनाव में ही हार मान ली यही कारण है कि वह बाकी के तीन चरण एक साथ करवाना चाह रही है. घोष ने यह बयान ममता के उस मांग पर दी जिसमें उन्होंने मांग की थी कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए बाकी के बचे तीन चरणों के चुनाव एक साथ कराए जाने चाहिए.
ABP News से खास बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं चुनाव आयोग ने मांग करती हूं कि बाकी के बचे सभी चरणों के चुनाव एक साथ करवा लिए जाएं. हिंसा की घटना को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल शांति प्रिय राज्य है. बीजेपी बंगाल की छवि खराब कर रही है.
इस दौरान ममता बनर्जी ने यह भी कहा था कि राज्य में बीजेपी के प्लान के मुताबिक, चुनाव कराया जा रहा है. टीएमसी ने इसका विरोध किया है. आज के समय में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी किसकी है?
घोष के चुनाव प्रचार पर बैन
बता दें कि चुनाव आयोग ने दिलीप घोष पर विवादित बयान देने के कारण 24 घंटे के लिए प्रचार पर बैन लगा दिया है. घोष पर यह पाबंदी आज शाम सात बजे से कल शाम सात बजे तक लागू रहेगी.
क्या कहा था दिलीप घोष ने
चुनाव आयोग ने 13 अप्रैल को दिलीप घोष के बयान को लेकर नोटिस भेजा था. बयान में घोष ने कथित रूप से कहा था, ''सीतलकूची जैसी घटना की पुनरावृत्ति अनेक स्थानों पर होगी.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)