बंगाल में हालात कश्मीर से भी बदतर, पैरा मिलिट्री फोर्स की निगरानी में हों चुनाव: दिलीप घोष
घोष ने एबीपी न्यूज़ कहा है कि बंगाल में हालात कश्मीर से भी बदतर हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि बंगाल चुनाव पैरा मिलिट्री फोर्स की निगरानी में करवाए जाएं. बीजेपी ने चुनाव उपायुक्त को चिट्ठी लिखकर मुस्लिम बहुल इलाकों में महिला सीआरपीएफ जवानों को तैनात करने का अनुरोध किया है.
नई दिल्ली: बंगाल में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे सियासी सरगर्मी और तेज होती जा रही है. आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है, इस बीच पश्चिम बंगाल के बीजेपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बड़ा बयान दिया है. घोष ने एबीपी न्यूज़ कहा है कि बंगाल में हालात कश्मीर से भी बदतर हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि बंगाल चुनाव पैरा मिलिट्री फोर्स की निगरानी में करवाए जाएं.
बीजेपी ने चुनाव उपायुक्त को चिट्ठी लिखकर मुस्लिम बहुल इलाकों में महिला सीआरपीएफ जवानों को तैनात करने का अनुरोध किया है. बीजेपी की तरफ से प्रताप बनर्जी, भारती घोष, सब्यसाची दत्त और शिशिर बाजोरिया आज शाम को चुनाव उपायुक्त सुदीप जैन से मिले और एक चिट्ठी में ये बताया गया है कि , मुस्लिम बहुल इलाकों में महिलाएं बुरका पहनकर वोट डालने आएंगी. और वहां अगर पुरुष सीआरपीएफ जवान तैनात किया जाता है तो उनको असली वोटरों का पहचान करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
इस लिए ऐसी जगहों पर पुरुष सीआरपीएफ जवानों के साथ महिला सीआरपीएफ जवानों का पोस्टिंग दिया जाए. ऐसा अनुरोध चिट्ठी में कई गयी है.
बंगाल में तेज हुई जुबानी जंग पश्चिम बंगाल में जुबानी जंग भी तेज हो गई है. ममता बनर्जी ने हाल ही में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को बाहरी कहा. इसके अलावा उन्होंने पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष को गुंडा कहा है.
वहीं गुंडा कहने के बयान को लेकर दिलीप घोष ने अभिषेक बनर्जी को करारा जवाब दिया है. दिलीप घोष ने अभिषेक बनर्जी पर पलटवार करते हुए कहा है, 'अब मैं बताऊंगा गुंडई कैसे होती है. रोक सको तो रोक लो.'
यूपी: काफिले पर हमले के बाद नाराज बीजेपी MLA ने सुरक्षा वापस की, पुलिस जांच पर उठाए सवाल