मुंबई: दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और नसीरुद्दीन शाह को खराब तबीयत के चलते इसी हफ्ते अलग-अलग दिन पर मुंबई के खार स्थित पी. डी. हिंदूजा अस्पताल में दाखिल कराया गया था.


एबीपी न्यूज़ को पता चला है कि अलग-अलग कारणों से एक ही अस्पताल में भर्ती दिलीप कुमार और नसरूद्दीन शाह को अब अगले हफ्ते अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. दिलीप कुमार से करीब से जुड़े एक सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी तबीयत पहले से काफी बेहतर है और स्थिर है. मगर उन्हें अभी भी आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को आगे बताया कि दिलीप कुमार को अभी कुछ और दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ता है और हो सकता है कि उन्हें अगले हफ्ते अस्पताल से छुट्टी मिल जाए.


नसीरुद्दीन शाह की सेहत में भी काफी सुधार देखा जा रहा है


इस बीच, निमोनिया की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती नसीरुद्दीन शाह को लेकर अच्छी खबर ये है कि उनकी सेहत में भी काफी सुधार देखा जा रहा है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए नसीरुद्दीन शाह के सेक्रेटरी जयराज ने कहा कि अभी कुछ दिनों तक उन्हें अस्पताल में रहना पड़ेगा और हो सकता है कि सोमवार के दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिले.


उल्लेखनीय है कि दिलीप कुमार को 6 जून को सांस लेने में दिक्कत के चलते अस्पताल में दाखिल कराया गया था और एक माइनर सर्जरी के जरिए उनके फेफड़ों में जमा पानी को निकालने के बाद 11 जून को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. लेकिन फिर से सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें दोबारा 29 जून को इसी अस्पताल में दाखिल कराया गया था.


नसीरुद्दीन शाह की सेहत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं- पत्नी रत्नी पाठक


वहीं नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्नी पाठक शाह ने एबीपी न्यूज़ को बताया था कि उनके फेफड़ों  में निमोनिया का एक पैच पाया गया है जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. मगर उन्हें लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है.


यह भी पढ़ें.


गर्भवती महिलाएं लगवा सकती हैं वैक्सीन, CoWIN रजिस्ट्रेशन और वॉक-इन की दी गई इजाजत


मुख्यमंत्री बनते ही सुर्खियों में आ गए थे तीरथ सिंह रावत, जानिए- वो बयान जिन पर खूब मचा बवाल