Diljit Dosanjh Dil Luminati Concert: पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के बहुप्रतीक्षित “दिल-लुमिनाटी” कॉन्सर्ट के आयोजकों को तेलंगाना सरकार ने नोटिस भेजकर कहा किया है कि कार्यक्रम में नशा, हिंसा और शराब को बढ़ावा देने वाले गाने गाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट हैदराबाद में शुक्रवार (15 नवंबर, 2024) को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के सभी टिकट लगभग बिक चुके हैं.
तेलंगाना सरकार के महिला एवं बाल कल्याण विभाग के रंगारेड्डी जिला कल्याण अधिकारी के ओर से जारी इस नोटिस के अनुसार, दिलजीत के शो में नशे, शराब और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गीतों पर पाबंदी रहेगी. इसके अलावा, यह ध्यान में रखते हुए कि तेज आवाज और चमकती लाइट्स बच्चों के लिए हानिकारक हो सकती हैं. नोटिस में उन्हें मंच पर बच्चों को शामिल न करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
मंच पर बच्चों की एंट्री पर रोक
नोटिस के साथ संलग्न एक वीडियो में आरोप लगाया गया है कि दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक पिछले कॉन्सर्ट में दिलजीत ने ऐसे गाने गाए जो नशे और हिंसा को बढ़ावा देते हैं. यह शिकायत चंडीगढ़ के एक निवासी की ओर से की गई थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया. इस बीच, दिलजीत हैदराबाद पहुंच चुके हैं और उन्होंने चारमीनार का दौरा किया और सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की.
दिसंबर तक चलेगा कंसर्ट
अक्टूबर में दिलजीत दोसांझ ने अपने फेमस दिल-लुमिनाटी के इंडिया टूर की तारीखों का और शहरों का ऐलान किया था. यह टूर अक्टूबर से शुरू हो चुका है, जो कि दिसंबर तक चलने वाला है और इसका लास्ट शो गुवाहाटी में आयोजित किया जाएगा. अपने इस कंसर्ट के बारे में हिंदुस्तान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट भी साझा की थी.
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन 'सागर मंथन': NCB और गुजरात ATS को मिली बड़ी कामयाबी, 2000 करोड़ की ड्रग्स संग पकड़े 8 ईरानी