नई दिल्ली: लखनऊ में आज एक नई तस्वीर देखने को मिली. आज सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव अपनी देवरानी अपर्णा यादव के लिए प्रचार करने पहुंची. मंच पर दोनों एक दूसरे बातचीत में मशगूल दिखीं.


नोटबंदी वालों की वोटबंदी कर देना: अपर्णा यादव


अपर्णा यादव ने कहा, ''केंद्र में एक ऐसी सरकार है जिसने आते ही प्याज के दाम इतने बढ़ा दिए कि लोग कहने लगे कि बिदाई में बेटी को प्याज देना पड़ेगा. इस बार संकल्प लो कि जिन्होंने नोटबंदी की उनकी वोटबंदी कर देना. केंद्र सरकार का एक प्रोजेक्ट है नमामि गंगे लेकिन एनजीटी की रिपोर्ट कह रहे है कि साढ़े चार लाख नाले गंगा में प्रवाहित कर दिए गए.''


अपर्णा ने कहा, ''हमारे परिवार के बारे में बड़ी-बड़ी टिप्पणियां की गईं मैं पूछना चाहती हूं कि अब वो बताएं कि उन्होंने अपने परिवारों के लिए क्या किया. आज तक जितना महिलाओं के लिए समाजवादी पार्टी सरकार ने किया है उतना किसी भी सरकार ने नहीं किया.''


इस बार कोई कन्फयूजन नहीं होना चाहिए: डिंपल यादव
डिंपल यादव ने कहा, ''पहले और दूसरे चरण का मतदान हो चुका है, पहले चरण में ही पता चल गया कि हवा किस ओर चल पड़ी है. मैं निवेदन करतीं हूं कि अपर्णा यादव को भारी बहुमत जिताएं. यह सिर्फ एक विधायक चुनने का मामला नहीं है इस बार यह भी तय करना है कि सीएम किसे चुनना है. पिछली बार लखनऊ की सीट छूट गई थी, इस बार कोई कन्फयूजन नहीं होना चाहिए.''

डिंपल ने कहा, ''विपक्षी नेताओं का ब्लड प्रेशर बढ़ रहा है. विपक्षियों के 16-16 हेलिकॉप्टर प्रचार में लगे हैं, सुनने में आया है कि कई मंत्री प्रचार में लगे हैं लेकिन प्रदेश की जनता ने इस बार मन बना लिया है.''

डिंपल ने कहा, "हम वो लोग हैं जो कहते हैं वो करते हैं. हम मन की बात नहीं करते काम की बात करते हैं. जानबूझ कर कानून प्रदेश में कानून व्यवस्था का मुद्दा बनाया जा रहा है.'' इसके साथ ही डिंपल ने समाजवादी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं.

रीता बहुगुणा जोशी से है मुकाबला


अपर्णा लखनऊ कैंट विधानसभा से उम्मीदवार हैं, उनका सीधा मुकाबला बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी से है. यादव परिवार में अंदरूनी कलह के बाद यादव परिवार की दोनों बहुओं के एक मंच पर से कार्यकर्ताओं का उत्साह जरूर बढ़ाएंगी.


मुलायम ने भी की अपर्णा को जिताने की अपील
आपको बता दें कि आज दिन में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी अपर्णा यादव के लिए वोट मांगने पहुंचे थे. मुलायम ने अपर्णा की जीत को अपने सम्मान से जोड़ते हुए कार्यकर्ताओं से एक भावुक अपील की.


मुलायम ने कार्यकर्ताओं से कहा, ''अपर्णा को जिता देना हमें बार बार बताने की जरूरत नहीं है. हमसे सीधा संबध जुड़ा है इसलिए पार्टी का तो सम्मान है ही मेरा भी सम्मान जुड़ा है.''