चुनाव चिन्ह रिश्वत मामला : दिल्ली पुलिस दिनाकरण के साथ जाएगी चेन्नई
नई दिल्ली : पुलिस का एक दल चुनाव आयोग को रिश्वत देने की कोशिश के मामले की जांच करने के लिए चेन्नई जाने वला है. दल, अन्नाद्रमुक के गिरफ्तार नेता टीटीवी दिनाकरण और उसके सहयोगियों के ‘अवैध माध्यमों’ का इस्तेमाल कर चेन्नई से दिल्ली रकम भेजने से जुड़े मामले में सबूत जुटाने का प्रयास करेगा.
यह भी पढ़ें : शशिकला के भतीजे पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस, रिश्वत मामले में कार्रवाई
चेन्नई के लिए दिनाकरण और मल्लिकार्जुन के साथ रवाना होगी
क्राइम ब्रांच की टीम गुरूवार को संभवत: चेन्नई के लिए दिनाकरण और मल्लिकार्जुन के साथ रवाना होगी. इनकी गिरफ्तारी मंगलवार की रात की गई थी. पुलिस ने जांच के तहत चेन्नई निवासी दिनाकरण और मल्लिकार्जुन के घर पर छापेमारी करने के लिए शहर की एक अदालत से वारंट हासिल किया है.
यह भी पढ़ें : तमिलनाडु : AIADMK में बगावत, शशिकला परिवार सहित पार्टी से बाहर
रिश्वत देने की कोशिश के कथित प्रकरण के मामले में पूछताछ
पुलिस दिनाकरण और मल्लिकाजरुन के साथ बिचौलिये सुकेश चंद्रशेखर से भी रिश्वत देने की कोशिश के कथित प्रकरण के मामले में पूछताछ कर रही है. चेन्नई में पुलिस उस मोबाइल फोन को बरामद करने की कोशिश करेगी जिससे दिनाकरण, चंद्रशेखर से बात किया करता था.