Delhi AIIMS: एम्स के निदेशक पद के लिए पीएम की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल ने मांगी डॉक्टरों के नामों की लिस्ट
AIIMS in Delhi: दिल्ली के एम्स में निदेशक के चयन को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल ने डॉक्टरों के नामों की लंबी सूची की मांग की है.
AIIMS Director In Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व वाली नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति (ACC) ने दिल्ली (Delhi) स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) के निदेशक के चयन के लिए सोमवार को डॉक्टरों के नामों की लंबी सूची की मांग की है. आधिकारिक सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी है.
एम्स के मौजूदा निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल 24 मार्च, 2022 को ही समाप्त होने वाला था, लेकिन उन्हें तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया था. इस साल मार्च में खोज-सह-चयन समिति ने तीन डॉक्टरों के नाम चुने थे और ये तीनों नाम एम्स के शीर्ष निर्णय प्राधिकार ‘इंस्टीट्यूट बॉडी’ की मंजूरी मिलने के बाद अंतिम निर्णय के लिए एसीसी के पास भेजे गये थे.
तीन डॉक्टरों के नाम की हुई सिफारिश
एम्स के जिन तीन डॉक्टरों के नाम की सिफारिश की गई है, उनमें एंडोक्रायनोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉक्टर निखिल टंडन, एम्स ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख और ऑर्थोंपेडिक विभाग के प्रमुख डॉक्टर राजेश मल्होत्रा और गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर प्रमोद गर्ग का नाम शामिल है.
ACC ने मांगी ज्यादा नामों की लिस्ट
आधिकारिक सूत्र के अनुसार बताया जा रहा है कि ‘‘एसीसी (ACC) के सक्षम प्राधिकार ने मौजूदा प्रस्ताव को लौटाने और ज्यादा नामों वाली सूची विचार के लिए एसीसी के पास भेजने का निर्देश दिया है.’’ कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग मंत्रालय की ओर से 20 जून को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) को भेजे गए कार्यालयी परिपत्र का हवाला देते हुए उक्त बात कही गई है.
इसे भी पढ़ेंः
Agnipath Protest: अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों के बीच तीनों सेना प्रमुखों के साथ कल बैठक करेंगे पीएम मोदी
Agnipath Scheme: सेना के अधिकारियों के लिए आने वाली थी 'अग्निपथ योजना', इन वजहों से टली