नई दिल्ली: डिस्कवरी चैनल के पॉपुलर शो 'इनटू द वाइल्ड विद बीयर ग्रिल्स' में सुपरस्टार रजनीकांत का फर्स्ट लुक जारी हुआ है. शो के होस्ट बीयर ग्रिल्स ने रजनीकांत का मोशन पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. उन्होंने लिखा कि वह दुनिया भर के कई स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन रजनीकांत के साथ काम करना खास था.


बता दें कि रजनीकांत ने अपने सिनेमा करियर के 43 साल बाद छोटे पर्दे पर काम किया है. पोस्टर में रजनीकांत और ग्रिल्स को आग और उड़ते मलबे के एक एडवेंचर बैकग्राउंड की थीम में दिखाया गया. 15 सेकंड के मोशन पोस्टर में रजनीकांत ग्रिल्स के साथ जंगल में एक ऑफ-रोड कार की बोनट पर आराम करते हुए भी देखाई दे रहे हैं.





बांदीपुर टाइगर रिजर्व में किया था शूटिंग


जनवरी में रजनीकांत डिस्कवरी चैनल के शो के लिए शूटिंग करने कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा किया था. डिस्कवरी चैनल ने शूटिंग के लिए वन विभाग से अनुमति ली थी.


बांदीपुर टाइगर रिजर्व 874 वर्ग किलोमीटर के इलाके में फैला नेशनल पार्क है, जिसकी स्थापना 1941 में की गई थी. यह नेशनल पार्क राज्य की राजधानी बेंगलुरु से करीब 220 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित है. दरअसल रजनीकांत ने जल संरक्षण के लिए डिस्कवरी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया.


जंगल में टाइगर सहित अन्य जानवर 


इस टाइगर रिजर्व में टाइगर सहित करीब 28 जनवरों को सूचीबद्ध किया गया है. इसमें रॉयल बंगाल टाइगर, एशियाई हाथी, तेंदुआ, बोनट मैकाक, भारतीय पिपिस्ट्रेल और बार्किंग हिरण शामिल हैं.



गौरतलब है कि अगस्त 2019 में ग्रिल्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी मेजबानी की थी. इस शो को उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट किया गया था.





 ब्रिटिश सर्विस के पूर्व कर्मचारी हैं बीयर ग्रिल्स


डिस्कवरी के शो 'मैन वर्सेस वाइल्ड' के होस्ट ग्रिल्स ब्रिटिश सर्विस के पूर्व कर्मचारी हैं. उन्होंने दुनिया भर के सबसे दूरस्थ स्थानों में अत्यधिक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सर्वाइवल स्ट्रेटजी का प्रदर्शन किया है.


शो में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, टाइटैनिक स्टार केट विंसलेट, टेनिस के स्टर रोजर फेडरर और हॉलीवुड के महान कलाकार जूलिया रॉबर्ट्स और कई अन्य हस्तियों ने भाग लिया है.


ये भी पढ़ें: 


ट्रंप की कार ताजमहल कैंपस में जाने को लेकर विवाद, SC का आदेश- अंदर नहीं जा सकता कोई वाहन


दिल्ली NCR में लू का अलर्ट, अप्रैल में 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होगा तापमान