'RSS-BJP के खिलाफ राजनीतिक दलों को एकजुट करने के लिए चल रही बातचीत', शरद यादव से मुलाकात के बाद बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव से उनके आवास पर मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के बाद शरद यादव को राजनीतिक गुरु बताया.
कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के खिलाफ राजनीतिक दलों को एकजुट करने और इसकी रूपरेखा और क्रियान्वयन पर चर्चा चल रही है. राहुल गांधी ने दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव से उनके आवास पर मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के बाद शरद यादव को राजनीतिक गुरु घोषित किया. जब मीडिया ने शरद यादव से पूछा कि क्या राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए, तो यादव ने कहा, क्यों नहीं? अगर कोई चौबीसों घंटे कांग्रेस चलाता है तो वह राहुल गांधी हैं. मुझे लगता है कि उन्हें पार्टी अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए. तभी कुछ बड़ा हो सकता है.
राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की सियासी चर्चाओं पर कहा कि हम इसके बारे में देखेंगे. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज शरद यादव ने जो कहा, उससे मैं सहमत हूं कि देश बहुत खराब स्थिति में हैं. नफरत फैलाई जा रही है और देश को बांटा जा रहा है. हमें देश को एक साथ लाना है और भाईचारे की राह पर चलना है. यही हमारे इतिहास का हिस्सा रहा है. वायनाड के सांसद ने आगे आरोप लगाया कि पिछले दो-तीन वर्षों में मीडिया संस्थानों, BJP नेताओं, आरएसएस ने 'सच्चाई छुपाई है'.
राहुल गांधी ने कहा कि पिछले दो सालों में BJP नेताओं और RSS ने सच्चाई छुपाई है. धीरे-धीरे सच्चाई सामने आएगी. श्रीलंका में यही हो रहा है. BJP के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और उसकी आर्थिक नीति की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, आप भारत की आर्थिक स्थिति और नौकरी की स्थिति की कल्पना नहीं कर सकते. इस देश की रोजगार संरचना , रीढ़ की हड्डी टूट गई है. लघु और मध्यम व्यवसाय, छोटे दुकानदार, अनौपचारिक क्षेत्र हमारी रीढ़ है.
राहुल गांधी ने कहा कि अर्थशास्त्री और नौकरशाह दूसरे राष्ट्रों को देखकर अपनी योजनाएं बनाते हैं. प्रधानमंत्री कहते हैं कि हमें उनके जैसा बनना है. ऐसा नहीं किया जा सकता है. पहले, हमें यह समझना होगा कि हम कौन हैं और यहां क्या हो रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि इसके भयानक परिणाम तीन-चार सालों में सामने आएंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर देश को मजबूत करना है तो देश में शांति और सद्भाव का होना सबसे जरूरी है. कांग्रेस नेता ने कहा, BJP के लोग सोचते हैं कि नफरत फैलाकर, लोगों को डराकर, उनकी हत्या करके देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है.
राहुल गांधी ने रूस यूक्रेन जंग पर कहा कि रूस का कहना है कि वे यूक्रेन की क्षेत्रीयता को स्वीकार नहीं करते हैं, वे डोनेट्स्क और लुहान्स्क क्षेत्रों को यूक्रेन का हिस्सा नहीं मानते हैं. रूस ने उस आधार पर यूक्रेन पर हमला किया. उद्देश्य क्या है? नाटो-यूक्रेन-यूएस के गठबंधन को तोड़ना. कांग्रेस नेता ने कहा भारत सरकार इसे नजरअंदाज कर रही है. कांग्रेस नेता ने कहा, सरकार वास्तविकता को स्वीकार नहीं कर रही है. मैं उन्हें वास्तविकता स्वीकार करने के लिए कह रहा हूं, क्योंकि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं और खुद को तैयार नहीं करते हैं तो स्थिति खराब होने पर वे प्रतिक्रिया नहीं दे पाएंगे.
ये भी पढ़ें: RBI Monetary Policy: रूस यूक्रेन युद्ध से चलते आर्थिक विकास को हो सकता है नुकसान, 2022-23 में 7.2% GDP का लक्ष्य