नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में चल रहे पांच दिवसीय 'डिफेंस एक्सपो 2020' के दूसरे दिन मेडागास्कर के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल आर रिचर्ड के साथ दिवपक्षीय बैठक की. भारत और मेडागास्कर ने समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई है.
बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समुद्री सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "दोनों देशों की समुद्री सीमा जुड़ी होने के मद्देनजर दोनों की जिम्मेदारी बनती है कि वे समुद्री क्षेत्र में सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करें. जिससे कि व्यापार संबंधी गतिविधियां सुचारू ढंग से चल सकें."
वहीं मेडागास्कर के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल आर रिचर्ड ने कहा, "हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बनाये रखने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है." उन्होंने चक्रवाती तूफान डियाने के दौरान भारतीय नौसेना द्वारा की गई मदद के लिए आभार प्रकट किया. रिचर्ड ने राजनाथ सिंह को 26 जून को मेडागास्कर के स्वतंत्रता दिवस समारोह में आने के लिए निमंत्रण भी दिया है.
आपको बता दें कि पिछले साल मार्च में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की यात्रा का उल्लेख करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, "इस ऐतिहासिक यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत हुए हैं. इस दौरान हुए करारों से दोनों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने का फ्रेमवर्क तैयार हुआ है. इसी के साथ रक्षा मंत्री ने यह भी उम्मीद जताई कि "यह डिफेंस एक्सपो दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को बढ़ाने में मददगार साबित होगा."
ये भी पढ़ें
जम्मू: अफजल गुरु की बरसी पर फिदायीन हमले का अलर्ट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हर जान कीमती हैः संसद के सामने विजय चौक पर फंसा था पक्षी, ASI हरि सिंह मीना ने बचाई जान