नई दिल्ली: भारत ने चीन के उस दावों को खारिज किया है जिसमें चीन ने कहा था कि दोनों देशों के सैनिकों ने सीमा पर ज्यादातर स्थानों पर पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. चीन के दावों पर आज विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ''सैन्य बलों को पीछे हटाने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है.''
उन्होंने कहा, ''पूर्वी लद्दाख में बलों को पीछे हटाने की प्रक्रिया पूरी करने संबंधी कदमों पर विचार करने के लिए भारत-चीन के वरिष्ठ कमांडर निकट भविष्य में मुलाकात करेंगे.''
चीन के साथ सीमा विवाद पर प्रवक्ता ने कहा, ''सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति कायम रखना द्विपक्षीय संबंधों का आधार है. हम उम्मीद करते हैं कि चीन सीमा से बलों को पीछे हटाने की प्रक्रिया पूरी करने और तनाव कम करने के लिए हमारे साथ ईमानदारी से मिलकर काम करेगा.''
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पिछले दिनों कहा था, ‘‘अब सीमा पर अग्रिम पंक्ति के सैनिकों ने ज्यादातर स्थानों पर पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी कर ली है और जमीनी स्तर पर तनाव घट रहा है. ’’
दरअसल, उनसे यह सवाल किया गया था कि क्या भारत और चीन के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में गलवान, गोगरा और हॉट स्प्रिंग इलाकों में पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी कर ली है.
गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के नाम राष्ट्रीय समर स्मारक पर अंकित किए जाएंगे