Disha Ravi Toolkit Case: दिशा रवि की जमानत याचिका पर मंगलवार को आएगा फैसला, जानें कोर्ट में क्या हुआ
Disha Ravi Toolkit Case: शुक्रवार को दिशा रवि ने बेल की अर्जी लगाई थी. दिशा रवि के वकील ने कहा कि दिल्ली पुलिस गलत आरोप लगा रही है. दिल्ली पुलिस ने सुनवाई के दौरान कहा कि देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होना एक बड़ा अपराध है.
![Disha Ravi Toolkit Case: दिशा रवि की जमानत याचिका पर मंगलवार को आएगा फैसला, जानें कोर्ट में क्या हुआ Disha Ravi Toolkit Case Verdict Disha Ravi Greta Thunberg Farmers Protest Genocide Court Pronounces Judgement ANN Disha Ravi Toolkit Case: दिशा रवि की जमानत याचिका पर मंगलवार को आएगा फैसला, जानें कोर्ट में क्या हुआ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/20223752/Disha-Ravi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: टूलकिट मामले में दिशा रवि की जमानत याचिका पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा लिया है, अब मंगलवार को फैसला आएगा. बता दें कि शुक्रवार को दिशा रवि ने बेल की अर्जी लगाई थी. कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने कहा कि दिशा रवि को शान्तनु के साथ आमने सामने बैठाकर पूछताछ करनी है. सरकारी वकील ने जमानत अर्जी का विरोध किया.
दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया कि इस मामले में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं, जिन्हें हम सील बंद लिफाफे में देना चाहते हैं. इस पर जज ने कहा कि आप दस्तावेज दाखिल कर करें. जज ने पूछा कि दिशा रवि को किन धाराओं में गिरफ्तार किया गया है, इस पर दिल्ली पुलिस ने दस्तावेज सौंपे.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि मो धालीवाल की तरफ से सोशल मीडिया पर खालिस्तान समर्थन में पेज बनाया गया. पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन ने किसानों के आंदोलन का इस्तेमाल किया और भारत की छवि खराब करने की कोशिश की. कनाडा का पोएटिक जस्टिक फाउंडेशन से जुड़ा धालीवाल भारत मे किसानों की आड़ में माहौल खराब करने की फिराक में था. अगर वो सीधे कोई कार्रवाई करता तो एक्सपोज़ हो जाता इसलिए उसने भारत में कुछ चेहरों का सहारा लिया. पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन लगातार भारत के खिलाफ उसकी छवि को खराब करने की कोशिश करता है.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होना एक बड़ा अपराध है. दिशा रवि के पास ये अधिकार था कि टूलकिट को एडिट कर सकती थीं. दिशा की तरफ से सभी सबूतों को मिटाया गया है. दिशा ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है. दिशा ने व्हाट्सएप ग्रुप डिलीट कर दिया था. टूलकिट के जो भी सुबूत थे वो भी उसने मिटा दिए थे. पुलिस ने कहा कि 11 जनवरी को जूम पर मीटिंग की गई जिसमें धालीवाल समेत कई लोग शामिल थे. 17 और 18 जनवरी को भी जूम पर मीटिंग की गई.
दिशा रवि के वकील ने क्या कहा?
दिशा रवि के वकील ने कहा कि किसानों की बात करना क्या अपराध है. दिल्ली पुलिस गलत आरोप लगा रही है. दिल्ली पुलिस ने सिख फ़ॉर जस्टिस और पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन से जोड़ दिया है. अपने वकील के माध्यम से दिशा ने कहा, "मेरा खालिस्तान से कोई लेना देना नहीं है. मेरे ऊपर आरोप है कि हमने उनसे बातचीत की लेकिन ये नहीं बताया जा रहा है कि हमारा उनसे क्या संबंध है." दिशा रवि ने कहा, "जब भी जांच के लिए दिल्ली पुलिस बुलाएगी पूरा सहयोग करूंगी. मैं जांच पूरी होने तक दिल्ली नहीं छोडूंगी. इसके लिए मैं शपथ पत्र देने के लिए भी तैयार हूं."
दिशा के वकील ने कहा कि लाल किले पर जो भी हिंसा हुई, क्या उनमें ये सामने आया कि उन्होंने टूलकिट पढ़ी और ऐसा किया. पुलिस ने इतने लोग गिरफ्तार किए क्या अभी तक किसी ने बताया कि उन लोगों में टूलकिट पढ़ी? दिल्ली पुलिस ने परमिशन दी तो हजारों लोग दिल्ली में आए, मैंने अगर 10 लोगों को इनवाइट किया तो ऐसा क्या कर दिया? मार्च के ऑर्गेनाइजर कौन हैं, वो तो संयुक्त किसान मोर्चा है. क्या उनपर सेडिशन लगाया? वकील ने कहा, "मेरी बात खत्म हुई. आप हमें बेल दे दें."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)