क्या सूर्य से ऊं की ध्वनि निकलती है? पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. वीडियो में दावा किया गया था कि सूर्य से ऊं की आवाज आती है. इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट करने लगे. पूरे विवाद पर किरण बेदी ने एक और ट्वीट किया है दूसरी तरफ सूर्य की असली आवाज भी वायरल हो रही है जिसका सोर्स नासा का पॉडकास्ट है.
फर्जी आवाज वाला वीडियो?
किरण बेदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया था. इस वीडियो में दावा किया गया था कि सूर्य से ऊं की आवाज निकलती है. दरअसल ऐसे काफी वीडियो इंटरनेट पर उपलब्ध हैं जिनके मुताबिक सूर्य से ऊं की आवाज निकलती है. कई वीडियो में यहां तक दावा किया जाता है कि बिगबैंग की आवाज भी ऊं की आवाज से मिलती है.
ट्रोलर्स के निशाने पर आईं बेदी
इस वीडियो को पोस्ट करते ही पूर्व आईपीएस और अभ पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. लोग तरह तरह के कमेंट करने लगे. कई लोग तो सभ्य भाषा में कमेंट कर रहे थे लेकिन कई की भाषा असभ्य थी. लोगों ने ये तक पूछा कि किरण ने आईपीएस परीक्षा कैसे पास की. ट्विटर पर इस बवाल के बाद बेदी ने एक ट्वीट और भी किया.
किरण बेदी ने कही ये बात
अपने अगले ट्वीट में किरण बेदी ने ऊं की तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने लिखा कि हम लोग सहमत भी हो सकते हैं और अहमत भी हो सकते हैं. दोनों ही च्वाइस अच्छी हैं. इस ट्वीट को डैमेज कंट्रोल की कोशिश माना जा रहा है. काफी लोग किरण की बात से सहमत भी दिखाई दिए. कई लोगों ने किरण बेदी के पक्ष में ट्वीट किया.
सूर्य की असली आवाज
अब आपको सुनाते हैं कि आखिर सूर्य की असली आवाज कैसी है. नासा ने कुछ वक्त पहले सूर्य की असली आवाज जारी की थी. ये आवाज हमिंग की आवाज है. आप अगर इस आवाज को सुनना चाहते हैं को इस लिंक पर क्लिक करें जो आपके नासा के ऑफिशियल पेज का है- https://www.nasa.gov/feature/goddard/2018/sounds-of-the-sun