बीजेपी में शामिल हुए शाहीन बाग के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य, पार्टी नेताओं में नाराजगी
दिल्ली भाजपा के एक बड़े नेता ने कहा, ‘‘इन लोगों के शामिल होने से पार्टी को असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है."
![बीजेपी में शामिल हुए शाहीन बाग के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य, पार्टी नेताओं में नाराजगी Dissension in Delhi BJP leader after joining of Shaheen Bagh's people in the Party बीजेपी में शामिल हुए शाहीन बाग के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य, पार्टी नेताओं में नाराजगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/22175420/BJP.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली. संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का केंद्र रहे शाहीन बाग के अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों का बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी नेता नाराज दिख रहे हैं. दिल्ली भाजपा इकाई के एक धड़े के नेताओं ने इन सदस्यों के पार्टी में शामिल होने पर नाराजगी जाहिर की है. बतादें कि इस साल की शुरुआत में शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों का केंद्र था.
"असहज हुई पार्टी" दिल्ली भाजपा के एक बड़े नेता ने कहा, ‘‘इन लोगों के शामिल होने से पार्टी को असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है." उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि शाहीन बाग इलाका सीएए विरोधी प्रदर्शनों का गढ़ था. इसके अलावा इसे उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में हुए दंगों से भी जोड़ा जाता है.
वहीं, एक अन्य नेता ने दावा किया है कि पार्टी में इन लोगों को शामिल करने का फैसला केंद्रीय नेतृत्व को भी पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली भाजपा के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों को राष्ट्रीय नेतृत्व ने बुलाया और आगे से ऐसी भारी राजनीतिक भूल नहीं करने के संबंध में आगाह किया. वे इस बात से नाराज थे कि इस तरह के संवेदनशील मुद्दे को उनके संज्ञान में पहले क्यों नहीं लाया गया.’’
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली प्रभारी श्री @ShyamSJaju एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री @adeshguptabjp की उपस्थिति में शहजाद अली, डॉ मेहरीन, तबस्सुम हुसैन सहित बड़ी संख्या में शाहीन बाग के मुस्लिम भाई-बहन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। pic.twitter.com/fCnrtNstQC
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) August 16, 2020
आदेश गुप्ता की मौजूदगी में हुए थे शामिल गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता इन लोगों को पार्टी में शामिल कराने वाले पार्टी कार्यालय में हुए कार्यक्रम में मौजूद थे. दिल्ली भाजपा की नेता निगत अब्बास की इन लोगों को पार्टी में शामिल कराने में भूमिका थीं. निगत ने कहा कि उन्हें राज्य के वरिष्ठ नेताओं या राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें:
यूपी में ब्राह्मण पॉलिटिक्स तेज, बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी की वायरल चिट्ठी पर हंगामा
लखनऊ पुलिस पर भड़के मौलाना कल्बे जवाद, कहा- मुहर्रम पर करूंगा मजलिस, चाहें तो गिरफ्तार कर लें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)