Shraddha Murder Case Update: श्रद्धा वॉकर हत्याकांड (Shraddha Murder Case) की जांच कर रही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) मैदान गढ़ी के तालाब (Maidan Garhi Pond) में गोताखोरों (Divers) को उतार सकती है. यह तालाब दक्षिणी दिल्ली के महरौली-छतरपुर (Mehrauli-Chhatarpur) इलाके में है. रविवार (20 नवंबर) को दिल्ली पुलिस ने नगर निगम (MCD) की मदद से तालाब को खाली कराने की कोशिश की लेकिन पानी की मात्रा बहुत अधिक होने कारण वह गोताखोरों उतार सकती है.  


सूत्रों के मुताबिक, इस नृशंस हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला के बयान के बाद पुलिस तालाब से श्रद्धा वॉकर का सिर खोजने का प्रयास कर रही है. रविवार की सुबह पंप के जरिये तालाब को खाली कराने का काम शाम तक चला. इस दौरान पानी को ले जाने के लिए नगर निगम के टैंकर लगाए गए थे. तालाब की गहराई 15-20 फुट तक आंकी जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को लग रहा है कि गोताखोरों को तालाब में उतारना ज्यादा प्रेक्टिकल यानी व्यावहारिक होगा.


रिमांड खत्म होने से पहले सबूत जुटाने की जद्दोजहद


आरोपी की पुलिस रिमांड मंगलवार (22 नवंबर) को समाप्त हो रही है. इसी दिन पुलिस उसे अदालत में पेश करेगी और तीसरी बार रिमांड लेने की कोशिश करेगी. इससे पहले पुलिस हर जरूरी सबूत तलाशने में जमीन-आसमान एक कर रही है. पुलिस को अभी तक हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद नहीं हुआ है. हालांकि, रविवार को छतरपुर स्थित आरोपी के फ्लैट से एक धारदार चीज मिलनी की बात रिपोर्ट्स में कही गई है. पुलिस ने आरोपी के फ्लैट में क्राइम सीन रीक्रिएट करके जांच अभियान चलाया था.


अब तक आरोपी की निशानदेही पर पुलिस को महरौली के जंगल से कुछ बॉडी पार्ट्स मिले हैं. जिनमें जांघ की हड्डी, कलाई-कोहनी के बीच का हिस्सा और घुटने के कैप जैसी हड्डियां शामिल हैं. इन पर किसी तेज हथियार के निशान होने बात भी कही जा रही है. हालांकि, पुलिस ने इस बारे में पुष्टि नहीं की है. पुलिस को बरामद हुए साक्ष्यों की फॉरेंसिक जांच होना बाकी है. 


इस दिन हो सकता है आरोपी का नार्को टेस्ट


रोहिणी स्थित बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में आरोपी का नार्को टेस्ट किया जाना है. बहुत संभावना है कि पुलिस आरोपी को सोमवार (21 नवंबर) को लैब में ले जाएगी. हालांकि, इसके पहले किया जाने वाला अनिवार्य स्वास्थ्य परीक्षण बाकी है. वहीं, ऐसी खबर भी है कि नार्को टेस्ट के लिए दिया जाने वाला औपचारिक आवेदन लैब को प्राप्त नहीं हुआ है.


हत्याकांड के संबंध में सामने आ रही सूचनाओं ने सनसनी का महौल पैदा कर दिया है. मृतका और आरोपी से संबंध रखने वाले लोगों को भी यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए गए थे. फिलहाल दिल्ली पुलिस, राजधानी के अलावा, गुरुग्राम, मुंबई और हिमाचल प्रदेश में भी जांच अभियान चलाकर साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है. 


यह भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: श्रद्धा का कत्ल करने के बाद वसई लौटा था आफ़ताब, पुलिस को मिली स्लिप, जिस पर जून की तारीख है दर्ज