Route Diversion : 15 अगस्त को दिल्ली में इन रूट्स पर रहेगा डायवर्जन, बंद रहेंगे कई रास्ते... यहां देखें पूरा प्लान
Independence Day Preparation : 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. ऐसे में लाल किले के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है.
15 अगस्त को लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस (Independence Day)समारोह मनाया जाएगा. आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav)के कारण यह दिन और ज्यादा खास होने वाला है. इसी को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाने और रूट डायवर्ट करने का काम जारी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार सबके अहम बात ये है कि लाल किला और उससे जुड़ने वाले सभी प्रमुख मार्गों को 15 अगस्त के दिन सुबह 4 बजे से लेकर 10 बजे तक बंद कर दिया जाएगा.
दरअसल, 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. ऐसे में लाल किले के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है. अगर आपका इस दिन घर से बाहर निकलने का प्लान है, तो एक बार यहां देख लें कि कौन-कौन से रास्ते बंद किए गए हैं और किस तरफ डायवर्ट किए जाएंगे.
1. नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक.
2. लोथियन रोड, जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल तक.
3. एस.पी.मुखर्जी मार्ग एच.सी.सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक.
4. चांदनी चौक रोड फाउंटेन चौक से लाल किला तक.
5. रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक निषाद राज मार्ग.
6. एस्प्लेनेड रोड और नेताजी सुभाष मार्ग से इसकी लिंक रोड.
7. राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड.
8. आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर यानी सलीमगढ़ बाईपास तक आउटर रिंग रोड.
ये रहेंगे बसों के रूट डायवर्सन
जी.टी रोड/आईएसबीटी कश्मीरी गेट ब्रिज
कौड़ियापुल / लाल किला / पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए बसें आईएसबीटी ब्रिज (युधिष्ठिर सेतु) के माध्यम से संचालित होंगी और बुलेवार्ड रोड - मोरी गेट यू टर्न के पास समाप्त होंगी.
बर्फखाना से आने वाली बसें
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन/कौड़ियापुल/लाल किला/जामा मस्जिद पर समाप्त होने वाली सभी बसों के रूट में किए गए बदलाव
1. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए रोशनारा रोड से आने वाली बसें तीस हजारी कोर्ट के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने समाप्त हो जाएंगी.
2. ओल्ड रोहतक रोड से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किले के लिए आने वाली बसें मोरी गेट पर समाप्त होंगी.
3. न्यू रोहतक रोड से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला के लिए आने वाली बसें तिकोना पार्क और गेट तीस हजारी कोर्ट के बीच गोखले मार्ग पर समाप्त होंगी.
4. मल्कागंज से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला के लिए आने वाली बसें तिकोना पार्क की चारदीवारी से सटे गोखले मार्ग पर आकर खत्म होंगी.
अजमेरी गेट/मिंटो ब्रिज से आने वाली बसें
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला, भाई मतिदास चौक, मोरी गेट, आईएसबीटी, प्रगति मैदान और अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल पर समाप्त होने वाली सभी बसें तुर्कमान गेट आसफ अली रोड पर समाप्त होंगी.
माल रोड साइड से आ रही बसें
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला, जामा मस्जिद, कौड़ियापुल पर समाप्त होने वाली सभी बसें मोरी गेट तक बुलेवार्ड रोड पर समाप्त होंगी.
दक्षिण दिल्ली से आ रही बसें
दक्षिण दिल्ली से लाल किला, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, भाई मतिदास चौक (फव्वारा) के लिए जाने वाली बसें रिंग रोड-एनएच-24, सीमांत बांध(पुष्ता रोड), नए आईएसबीटी ब्रिज के रास्ते डायवर्ट की जाएंगी और बुलेवार्ड रोड पर समाप्त होंगी.
इसके अलावा दिल्ली के सभी बॉर्डर कमर्शियल मालवाहक वाहनों के लिए रात 10 बजे से 15 अगस्त सुबह 11 बजे तक बंद रहेंगे. एसेंशियल कमोडिटी वाले वाहनों को सघन चेकिंग के बाद भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें :
75th Independence Day: हाई अलर्ट मोड में राजधानी दिल्ली, हमले की फिराक में आतंकी, सुरक्षा सख्त
Explained: 75 साल पहले कैसे हुए भारत के दो टुकड़े, लाखों लोगों को झेलना पड़ा विभाजन का दंश