नई दिल्ली: खबर थी कि कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल की संयोजक दिव्या स्पंदना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. लेकिन ये खबर कोरी अफवाह निकली. बता दें कि दिव्या के ट्विटर अकाउंट से 'परिचय' हटने के बाद उनके इस्तीफे के कयास लगाए जाने लगे थे, लेकिन ऐसा उनके अकाउंट में कुछ गड़बड़ी में कारण हुआ है. अब फिर से दिव्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर परिचय जोड़ दिया है.


दिव्य स्पंदना ने अपने ट्विटर परिचय में लिखा है, ‘’कलाकार, संसद की पूर्व सदस्य, वर्तमान में कांग्रेस के लिए सोशल मीडिया और डिजिटल संचार को संभालने की जिम्मेदारी.’’



दिव्या ने पीएम मोदी पर किया था आपत्तिजनक ट्वीट


बता दें कि पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में दिव्या स्पंदना के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. उन्होंने 24 सितंबर को मोदी के बारे ट्वीट किया था.


लखनऊ के रिज़वान अहमद ने पुलिस में दिव्य स्पंदन के ख़िलाफ़ शिकायत की थी. उन्होंने पुलिस से देशद्रोह का मुक़दमे दर्ज करने की चिट्ठी दी थी. रिज़वान का आरोप था कि राम्या ने देश के प्रधान मंत्री का अपमान किया है. दरअसल, दिव्या स्पंदना ने राफेल मुद्दे पर ट्वीट करके पीएम मोदी को चोर बताया था.





वीडियो देखें-



यह भी पढ़ें-

सिर्फ काम की बात कहने और सुनने वाले नए चीफ जस्टिस से बड़े कामों की उम्मीद

राफेल डील में घोटाले के दावों के बीच वायुसेना प्रमुख धनोआ बोले- गेमचेंजर साबित होगा फाइटर जेट

पीएम मोदी बने चैम्पियंस ऑफ द अर्थ, यूएन महासचिव ने दिया अवॉर्ड

कौन बनेगा करोड़पति: 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर भी सिर्फ एक करोड़ जीतीं बिनिता