- हिंदी न्यूज़
-
न्यूज़
-
भारत
Diwali 2020 LIVE Updates: अक्षरधाम मंदिर में सीएम केजरीवाल ने किया दिवाली पूजन, कहा- सबके सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की
Diwali 2020 LIVE Updates: अक्षरधाम मंदिर में सीएम केजरीवाल ने किया दिवाली पूजन, कहा- सबके सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की
देशभर में आज दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते पटाखों पर लागू प्रतिबंध के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल के साथ आज अक्षरधाम मंदिर में 'दीवाली पूजन' करेंगे. दीपावली पर प्रदोष काल का शुभ मुहूर्त शाम 5.33 से रात 8.12 तक, निषिथ काल का शुभ मुहूर्त रात 8.08 से रात 10.51 तक, महानिषिथ काल का शुभ मुहूर्त रात 11.39 से 12.32 बजे तक और सिंह लग्न का मुहूर्त रात 12.01 से 2.19 तक है.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
14 Nov 2020 08:46 PM
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, “आज मेरे दिल्ली परिवार के 2 करोड़ लोगों के साथ मिलकर दिवाली पूजन किया सबके सुख, स्वास्थ्य और समृधि की कामना की. सबका मंगल हो.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दीवाली पूजन के लिए अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. उनके साथ दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पार्टी के कई नेता पहुंचे.
संवत वर्ष 2077 की शुरुआत के दिन शनिवार को विशेष मुहूर्त कारोबार के प्रारंभ में बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 381 अंकों की तेजी के साथ अपने सर्वकालिक ऊंचाई पर जा पहुंचा. कारोबार के पहले कुछ मिनटों में ही 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 380.76 अंक या 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 43,823.76 अंक की ऊंचाई तक चढ़ गया.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में ‘मुहूर्त ट्रेंडिंग’ सेरेमनी के दौरान अभिनेत्री अथिया शेट्टी मौजूद रहीं.
दिवाली के त्योहार के दिन 14 नवंबर 2020 को शेयर बाजार, बीएसई व एनएसई में शाम 6 बजकर 15 मिनट से एक घंटे का विशेष मुहूर्त कारोबार होगा. वहीं दोनों एक्सचेंज के अनुसार मुहूर्त ट्रेडिंग का शुभ समय 6 बजकर 15 मिनट से शाम 7 बजकर 15 मिनट तक रहेगा. इसके साथ ही प्री ओपनिंग सेशन 6 बजे से 6 बजकर 14 मिनट तक रहेगा. मुहूर्त कारोबार सत्र में दिए जाने वाले सभी सौदों के साथ निपटान दायित्व होता है. वैसे तो दिवाली पर शेयर बाजार की भी छुट्टी होती है लेकिन इस दिन शाम के समय देशभर के निवेशक और बाजार के दिग्गज एक विशेष समय पर बाजार में पैसा लगाते हैं. इस एक घंटे के मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान कोई भी नफा-नुकसान के बारे में नहीं सोचता है और न ही कोई पैसा निकालने की कोशिश करता है. बस काफी समय से चली आ रही एक परंपरा को निभाते हुए निवेशक दिवाली की शाम एक घटें तक बाजार में जमे रहते हैं और छोटा निवेश कर परंपरा का निर्वहन करते हैं.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और राजकुमार चार्ल्स ने शनिवार को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोग कोरोना वायरस महामारी से उसी प्रकार निजात पाएंगे जिस तरह अंधकार पर प्रकाश की विजय हुई थी. जॉनसन ने अपने आधिकारिक निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट से जारी संदेश में दीपावली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, “इस साल दिवाली का विशेष महत्व है क्योंकि जिस प्रकार भगवान राम रावण को पराजित कर अपनी पत्नी सीता को वापस घर लाए थे और बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी, उसी प्रकार मुझे विश्वास है कि हम कोविड-19 महामारी पर भी विजय पाएंगे.” इसके साथ प्रधानमंत्री जॉनसन ने लोगों से हाथ धोने, मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का पालन करने का भी आग्रह किया. इस बीच राजकुमार चार्ल्स ने एक वीडियो जारी कर दीपावली का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि इस साल दिवाली उनके 72वें जन्मदिवस के दिन मनाई जा रही है.
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्लीवासियों को दिवाली की बधाई दी. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख केजरीवाल ने लोगों को लक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में सीधा प्रसारण के जरिए शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. केजरीवाल स्वयं अक्षरधाम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. उपराज्यपाल ने लोगों से कोविड-19 महमारी के मद्देनजर एहतियाती उपायों पर अमल करने और दिल्ली में प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने के साथ सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की.
अमेरिका के सांसदों ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और कांग्रेस की प्रतिनिधि सभा के सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने प्रकाश के पर्व का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व रेखांकित करते हुए सदन में एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया. विश्व भर में दीपावली का पर्व शनिवार को मनाया जा रहा है. अमेरिका में हिंदू, सिख और जैन समुदाय के 40 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं जो दीपावली का त्यौहार मनाते हैं. सदन में पेश किये गए प्रस्ताव में भारतीय-अमेरिकी लोगों के लिए दिवाली के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को रेखांकित किया गया और विश्व भर में फैले भारतीय समुदाय के लोगों के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया गया.
बैकग्राउंड
कोरोना वायरस महामारी के बीच आज देशभर में दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है. दिवाली के इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने कहा, "सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं. इस त्यौहार पर आप और अधिक उज्ज्वल और प्रसन्न रहें. सभी लोग समृद्ध और स्वस्थ रहें."
ये हैं खास मुहूर्त
दीपावली पर प्रदोष काल का शुभ मुहूर्त शाम 5.33 से रात 8.12 तक, निषिथ काल का शुभ मुहूर्त रात 8.08 से रात 10.51 तक, महानिषिथ काल का शुभ मुहूर्त रात 11.39 से 12.32 बजे तक और सिंह लग्न का मुहूर्त रात 12.01 से 2.19 तक है. शेयर बाजारों में आज एक घंटे का विशेष दीवाली मुहूर्त कारोबार होगा. प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और एनएसई में आज मुहूर्त कारोबार शाम 6.15 बजे से 7.15 बजे तक होगा. इस दौरान किए जाने वाले सभी सौदों के साथ निपटान दायित्व होता है. दीवाली मुहूर्त कारोबार के साथ ही हिंदुओं के नए संवत वर्ष की भी शुरुआत होती है. माना जाता है कि मुहूर्त कारोबार से कारोबारियों को पूरे साल समृद्धि और धन- संपत्ति प्राप्त होती है.
केजरीवाल अक्षरधाम मंदिर में करेंगे पूजन
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते पटाखों पर लागू प्रतिबंध के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल के साथ आज अक्षरधाम मंदिर में 'दीवाली पूजन' करेंगे. मुख्यमंत्री ने बुधवार को ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर लोगों को घरों में ही रहकर दीवाली पूजन में शामिल होने का आमंत्रण दिया. केजरीवाल ने कहा कि उनके और मंत्रिमंडल सहयोगियों द्वारा अक्षरधाम मंदिर में शाम 7:39 बजे किए जाने वाले 'दीवाली पूजन' कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा.
यूपी सीएम योगी का कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 9.55 बजे गोरखपुर आएंगे. वह सुबह 10 से 11 बजे तक वन टांगिया ग्राम जंगल तिनकोनिया न.-3 में ग्राम के निवासियों के साथ दीपावली पर्व के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सुबह 11.20 बजे गोरखनाथ मंदिर आएंगे.
पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध
एनजीटी ने नौ नवंबर को अपने आदेश में 30 नवंबर की आधी रात तक दिल्ली-एनसीआर में सभी तरह के पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है. एनजीटी ने कहा है कि पूर्ण प्रतिबंध का निर्देश देश में उन सभी शहरों और नगरों पर लागू होगा जहां नवंबर 2019 के दौरान एयर क्वालिटी ‘खराब’ या इससे बदतर श्रेणी में रही थी. हालांकि अधिकरण ने कहा कि जिन शहरों में एयर क्वालिटी‘मध्यम’ या इससे कम स्तर की है वहां ग्रीन पटाखों की बिक्री हो सकेगी. एनजीटी ने कहा कि दीवाली, छठ, नववर्ष, क्रिसमस जैसे त्योहारों के दौरान पटाखों के इस्तेमाल और इसे चलाने की सीमा दो घंटे तक सीमित की जाएगी, जिसे संबंधित राज्य तय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
PM मोदी आज जवानों के साथ मनाएंगे दीवाली, देश की रक्षा करने वाले जवानों के नाम एक दीया जलाने की अपील की
Diwali 2020 : दीवाली से पहले खरीदने जा रहे हैं मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर, तो ध्यान में ज़रुर रखें ये खास बातें