नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी सरहद पर जवानों संग दीवाली मनाएंगे. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से दीवाली के मौके पर एक दीया जवानों के नाम पर जलाने की अपील की.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘इस दीपावली हम सभी एक दिया उन सैनिकों के सम्मान में जलाएं जो निडर होकर देश की रक्षा करते हैं. सैनिकों की अनुकरणीय बहादुरी के लिए उनके प्रति शब्दों से कृतज्ञता ज्ञापित करने की भावना न्याय नहीं कर सकती. हम सीमाओं पर डंटे सैनिकों के परिवार वालों के प्रति भी कृतज्ञ हैं.’’
प्रधानमंत्री पद पर बैठने के बाद से ही मोदी हर बार दीवाली जवानों संग मनाते रहे हैं. पिछले साल एलओसी से सटे जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पीएम मोदी ने जवानों संग दीवाली मनाई थी.
इस बार पीएम मोदी चीन और पाकिस्तान से सीमा पर जारी तनाव के बीच जवानों संग समय बिताएंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे.
शुक्रवार को ही पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया. इस गोलीबारी में भारत के चार जवान शहीद हो गए और तीन नागरिकों की मौत हो गई.
वहीं भारतीय जवानों ने पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए सात से आठ जवानों को मार गिराया. कई बंकर्स और लॉन्च पैड्स भी तबाह कर दिए.
बता दें कि भारत और चीन के बीच पिछले करीब सात महीनों से तनाव है. हालांकि इस तनाव को कम करने के लिए कई दौर की बैठक हो चुकी है. हाल ही में सूत्रों ने बताया कि दोनों ही देश मौजूदा गतिरोध को कम करने के लिए सुलह के रास्ते पर पहुंचे हैं.
भारतीय सेना का करारा जवाब- पाकिस्तानी सेना के कई सैनिक मारे गए, कई बंकर और लॉन्च पैड हुए तबाह